fbpx

Total Views- 523,274

Total Users- 523,274

Friday, November 8, 2024

इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने क्या कहा

Image Source : FILE
Naim Qassem and Yoav Gallant

Israel Hezbollah War: नईम कासिम को हिजबुल्लाह ने अपना नया नेता चुना है। इसे लेकर इजरायल का रिएक्शन भी सामने आया है। इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने नईम कासिम को चेतावनी दी और कहा कि उसकी नियुक्ति ‘लंबे समय तक नहीं है।’ कासिम की एक तस्वीर एक्स पर शेयर करते हुए गैलेंट ने लिखा, ‘अस्थायी नियुक्ति। लंबे समय तक नहीं।’ मंगलवार को ही हिजबुल्लाह ने नईम कासिम को संगठन का नया नेता चुना था। कासिम नियुक्ति हसन नसरल्लाह के उत्तराधिकारी के तार पर की गई है।

इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने क्या कहा।

इजरायल ने तोड़ी हिजबुल्लाह की कमर

इस बीच यहां यह भी बता दें कि, इजरायल ने हिजबुल्लाह की कमर तोड़ते हुए के शीर्ष नेतृत्व को लगभग खत्म कर दिया है। मारे गए नेताओं में हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह, संस्थापक सदस्य फौद शुकर, शीर्ष कमांडर अली कराकी, केंद्रीय परिषद के उप प्रमुख नबील कौक, ड्रोन यूनिट प्रमुख मोहम्मद सरूर, मिसाइल यूनिट चीफ इब्राहिम कुबैसी, ऑपरेशन कमांडर इब्राहिम अकील और वरिष्ठ कमांडर मोहम्मद नासिर शामिल हैं।

नईम कासिम है कौन?

बता दें कि, नईम कासिम हिजबुल्लाह के शुरुआती सदस्यों में से एक है। 1970 के दशक में उसने लेबनान की यूनिवर्सिटी से रसायन विज्ञान में पढ़ाई की। इसके साथ ही इस्लामी जानकार अयातुल्लाह मोहम्मद हुसैन फदलल्लाह के अधीन धार्मिक अध्ययन भी किया। 1974 से 1988 तक नईम कासिम ने एसोसिएशन फॉर इस्लामिक धार्मिक शिक्षा के प्रमुख के रूप में काम किया। कासिम हिजबुल्लाह के स्कूलों के नेटवर्क पर नजर रखता था। 1991 में उसे समूह का उप महासचिव के रूप में चुना गया। वह हिजबुल्लाह की शूरा परिषद नाम की कार्यकारी परिषद का सदस्य है।

More Topics

जामुन खाने के फायदे: सेहत के लिए क्यों है यह फल चमत्कारी

जामुन, जिसे अंग्रेज़ी में जावा प्लम भी कहा जाता...

बछड़े पर छिड़का पेट्रोल, फिर लगा दी आग, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जशपुरनगर. सार्वजनिक स्थल पर बैठे एक बछड़े पर बाइक की...

Follow us on Whatsapp

Stay informed with the latest news! Follow our WhatsApp channel to get instant updates directly on your phone.

इसे भी पढ़े