Total Users- 1,135,922

spot_img

Total Users- 1,135,922

Friday, December 5, 2025
spot_img

सबसे छोटा इस्तीफा, सिर्फ 4 शब्दों में कर्मचारी ने बॉस को कह दिया अलविदा

सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ ऐसा वायरल होता रहता है, जो लोगों को हंसने पर मजबूर कर देता है। कभी अजीबोगरीब शादी के कार्ड चर्चा में रहते हैं, तो कभी मजेदार नोटिस बोर्ड सुर्खियां बटोरते हैं। इस बार इंटरनेट पर एक अनोखा इस्तीफा वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे।

चार शब्दों में लिख डाला इस्तीफा!

आमतौर पर इस्तीफा देने वाले कर्मचारी अपनी जॉब छोड़ने की वजह विस्तार से बताते हैं। कम से कम 7-8 लाइन का मेल तो लिखते ही हैं। लेकिन इस अनोखे इस्तीफे में सबकुछ बेहद संक्षेप में कहा गया है। सिर्फ चार शब्दों में कर्मचारी ने अपने बॉस को इस्तीफा सौंप दिया। उसने लिखा –

“डियर सर, मज़ा नहीं आ रहा।”

बस, इतना ही! न कोई भूमिका, न कोई सफाई, सीधे-सीधे काम की बात। इस इस्तीफे को देखकर बॉस को यकीनन कुछ समय के लिए चक्कर आ गया होगा!

सोशल मीडिया पर मचाया धमाल

यह अनोखा इस्तीफा इंस्टाग्राम पर sillysaas नामक अकाउंट से शेयर किया गया है। पोस्ट को अब तक 50 हज़ार से ज़्यादा लोग देख चुके हैं और इस पर यूज़र्स मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। किसी ने लिखा, “अब वक्त आ गया है कि ऐसा किया जाए!” तो किसी ने कहा, “इससे भी छोटा लिखा जा सकता था – ‘डियर सर, जी भर गया।’” लोग हंसने वाले इमोजी के साथ इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

Gen Z का नया अंदाज़!

Gen Z यानी नई पीढ़ी के लोग काम के मामले में बिल्कुल अलग सोच रखते हैं। वे बेवजह की औपचारिकताओं में यकीन नहीं रखते। उनके लिए जॉब सिर्फ एक एक्सपीरियंस है, न कि कोई बंधन। अगर मजा नहीं आ रहा, तो वे खुलकर कह देते हैं और नई राह पर निकल पड़ते हैं।

More Topics

क्या राधिका नगर, भिलाई के कसाईखाने की घपलेबाजी उजागर होगी ?

क्षेत्रीय अधिकारी छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल भिलाई को जवाबदेही...

अब केवल महिलाएं ज़्यादा नहीं बल्कि सभी बराबर अनसेफ हैं.

इस बीते साल में अनेक पत्नियों ने अपने पतियों...

छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल गिरफ्तार,26 दिनों से फरार थे

रायपुर. छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल...

कांग्रेस के नवनियुक्त जिलाध्यक्षों की बैठक,कई वरिष्ठ नेता होंगे शामिल

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नवनियुक्त 41 जिलाध्यक्षों की महत्वपूर्ण...

बस्तर में शांति और विकास की नई इबारत

नक्सल प्रभावित इलाकों में वानिकी कार्य बना रोजगार का...

इसे भी पढ़े