गीतकार जावेद अख्तर और फेमस म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान ने कई फिल्मों के लिए साथ काम किया है. इस लिस्ट में दीपा मेहता की फिल्म ‘1947 अर्थ’ भी शामिल है. हाल ही में जावेद अख्तर ने रहमान के साथ काम करने का अनुभव शेयर किया. उन्होंने ‘ईश्वर अल्लाह’ गाने की मेकिंग को लेकर बात की और बताया कि वह शुरुआत में थोड़े डरे हुए थे. उन्हें शक था कि क्या एआर रहमान गाने को कंपोज नहीं कर पाएंगे क्योंकि उनकी फर्स्ट लैंग्वेज हिंदी नहीं है.
O2india के साथ बातचीत के दौरान जावेद अख्तर ने बताया कि एआर रहमान आमतौर पर पहले एक धुन तैयार करते थे और फिर जावेद गाने लिखते थे. हालांकि, ‘ईश्वर अल्लाह’ गाने के लिए उन्होंने अलग तरीका अपनाया. एआर रहमान ने जावेद अख्तर से पहले गाना लिखने के लिए कहा, फिर उसकी धुन तैयार करने की बात कही. इस बदलाव की वजह से एआर रहमान को लेकर शुरुआत में जावेद डाउट में थे.
उनसे बेहतर कोई इस गाने को नहीं बना सकता
जावेद अख्तर ने बताया, ‘यह उन कुछ गानों में से एक है, जिसे मैंने लिखा है. एआर रहमान ने म्यूजिक दिया है. यह पहली बार था जब उन्होंने मुझसे कहा कि पहले आप इसे लिखिए और फिर मैं कंपोज करूंगा. मैं थोड़ा आशंकित था क्योंकि हिंदी उनकी पहली भाषा नहीं है. वह कैसे कंपोज करेंगे? बहरहाल, मैंने गाना लिखा और मुझे नहीं लगता कि इस गाने को एआर रहमान से बेहतर कोई बना सकता था. उनका कंपोजिशन शानदार था.
साल 1999 में रिलीज हुई थी फिल्म ‘1947 अर्थ’
गौरतलब है कि दीपा मेहता के डायरेक्शन में बनी ‘1947 अर्थ’ बापसी सिधवा की किताब ‘क्रैकिंग इंडिया’ पर थी, जो 1947 के भारत-पाकिस्तान के बंटवारे पर बनी थी. यह दीपा मेहता की मोस्ट पॉपुलर ट्रायोलॉजी ‘फायर’ (1996) और ‘वॉटर’ (2005) की दूसरी फिल्म थी. दिलचस्प बात ये है कि ‘1947 अर्थ’ (1999) को भारत से एकेडमी अवॉर्ड्स में बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म कैटेगरी के लिए ऑफिशियल एंट्री मिली थी.