Total Users- 1,138,740

spot_img

Total Users- 1,138,740

Tuesday, December 16, 2025
spot_img

साल 2025 में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होंगी ड्रामा, एक्शन और रोमांस से भरपूर ये फिल्में

New Year Upcoming Films: इस साल बॉक्स ऑफिस पर भुल-भुलैया से लेकर स्त्री-2 जैसी फिल्मों का बोलबाला रहा। कभी बॉलीवुड तो कभी साउथ की फिल्मों ने दबदबा बनाकर रखा। इस साल का आखिरी महीना शुरू होने वाला है। ऐसे में लोग साल 2025 में आने वाली फिल्म ‘पुष्पा-2’ का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं।

अपकमिंग फिल्मों के क्रेज को देखते हुए फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने साल 2025-26 में आने वाली फिल्मों की लिस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर कर दी है। इस आर्टिकल में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, कि साल 2025-26 में कौन-कौन सी फिल्में आने वाली हैं।

साल 2025 में आने वाली फिल्में
फिल्म समीक्षकने न केवल साल 2025 में आने वाली फिल्मों के बारे में बल्कि साल 2026 में आने वाली मूवी के बारे में भी बताया है। 2026 में शाहरुख खान की किंग आने वाली है। हालांकि, अभी इसे लेकर किसी प्रकार की डेट की अनाउंसमेंट नहीं की गई है। लेकिन, सलमान खान और सनी देओल की फिल्म आने को तैयार है।

जनवरी

साल 2025, जनवरी में मकर संक्रांति के मौके पर राजनीतिक एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘गेमचेंजर’ आने वाली है, जिसका निर्देशन एस. शंकर ने किया है। इस फिल्म में राम चरण ने ट्रिपल भूमिकाएं निभाई हैं, जिसमें एसजे भी शामिल हैं। वहीं, 26 जनवरी के मौके पर अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ रिलीज होने वाली है।

फरवरी

साल 2025 लव वीक 14 फरवरी को विक्की कौशल की ‘छावा” रिलीज होने वाली है। इसमें मुख्य किरदार में विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना आने वाला है। इसमें एक्टर छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में आने वाले हैं।

मार्च

होली पर ‘सी शंकरन नायर’ आने वाली है, जिसमें अक्षय कुमार आर माधवन नजर आएंगे। इस फिल्म में भारतीय स्वतंत्रता के इतिहास के सबसे जघन्य अध्याय जलियांवाला बाग नरसंहार की कहानी जल्द ही बड़े पर्दे पर दिखाई जाएगी। ईद-उल-फितर 30 मार्च या 31 मार्च को मनाई जाएगी। इस मौके पर ‘सिकंदर’ रिलीज होने वाली है, जिसमें जिमी शेरगिल, अविनाश तिवारी, तमन्ना भाटिया, दिव्या दत्ता, जोया अफरोज, ऋद्धिमा पंडित, राजीव मेहता, शांतनु घटक, प्रफुल जोशी, अश्रुत जैन आदि नजर आएंगे।

More Topics

MGNREGA: मनरेगा को लेकर मोदी सरकार का बड़ा फैसला

केंद्र सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी...

लियोनल मेसी का ‘GOAT India Tour 2025’ मुंबई पहुँचा: आज CCI और वानखेड़े में होंगे बड़े आयोजन

महाराष्ट्र। दुनिया के महानतम फुटबॉलरों में शुमार अर्जेंटीना के...

इसे भी पढ़े