बर्फीली वादियों में शिफॉन की पतली सी साड़ी पहनकर डांस करती एक्ट्रेस आपने कई बार फिल्मों में देखी होगी. क्या आप जानते हैं कि ये ट्रेंड कैसे शुरू हुआ. बॉलीवुड की डांसिंग दीवा माधुरी दीक्षित ने कई साल पहले अपनी एक फिल्म में बर्फीली वादियों में डांस किया था. जिस जगह माधुरी दीक्षित ने पतली सी साड़ी पहनकर ये डांस किया उस जगह का टेंपरेचर –2 डिग्री या कई बार उससे भी कम रहा. उनके इस डांस परफॉर्मेंस के बाद प्रीति जिंटा ने भी उनसे नाराजगी जाहिर की थी. कौन सा है ये सॉन्ग और माधुरी दीक्षित ने कहां किया था ये डांस चलिए जानते हैं.