12 जुलाई को अक्षय कुमार, राधिका मदान की फिल्म ‘सरफिरा’ रिलीज हुई थी. इस फिल्म को दर्शकों का कुछ खास अच्छा रिस्पांस नहीं मिला है. ‘सरफिरा’ की रिलीज के कुछ दिन बाद ही अक्षय कुमार ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘खेल खेल में’ का पहला पोस्टर साझा किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर किया है. इस फिल्म से अक्षय कुमार कॉमेडी फिल्मों में वापसी कर रहे हैं. ‘खेल खेल में’ अक्षय कुमार के साथ तापसी पन्नू, फरदीन खान, एमी विर्क, आदित्य सील और प्रज्ञा जैस्वाल नजर आने वाले हैं.
मोशन पोस्टर में कलाकारों के मजेदार मूड की झलक दिखती है. पहली इमेज में टीम की हंसी की एक प्यारी सी तस्वीर है, जबकि दूसरी इमेज में वे अपने होठों पर उंगली रखकर एक सीक्रेट छिपा रहे हैं. ये पोस्टर शेयर करते हुए अक्षय कुमार लिखते हैं, ‘यारों वाला खेल, यारी वाली पिक्चर, बैंड बाजे के माहौल में बैंड बजाने वाली पिक्चर. इस साल की सबसे बड़ी फैमिली एंटरटेनर रिलीज के लिए तैयार है’.
अक्षय कुमार लगभग 5 साल बाद कॉमेडी फिल्म में दिखेंगे. उन्हें दर्शक कॉमेडी फिल्मों में काफी पसंद करते हैं. इन 5 सालों के बीच अक्षय कुमार ने अलग तरह की फिल्मों में काम किया है. उन्होंने देश भक्ति पर आधारित और लीग से हटकर जैसे ‘ओएमजी 2’, ‘मिशन रानीगंज’, ‘बड़े मियां छोटे मियां’ और ‘सरफिरा’ जैसी फिल्मों में काम किया. लेकिन उनकी ये फिल्में बॉक्स-ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर सकीं.
इस दिन होगी रिलीज
‘खेल खेल में’ 15 अगस्त को रिलीज के लिए तैयार है. इस फिल्म में फरदीन खान और अक्षय कुमार कई साल बाद साथ नजर आने वाले हैं. ये जोड़ी आखिरी बार साल 2007 में आई फिल्म ‘हे बेबी’ में साथ दिखी थी. ‘हे बेबी’ में फरदीन खान ने अक्षय कुमार को कॉमेडी के मामले में जबरदस्त टक्कर दी थी. एक्टर्स के फैंस दोनों को पर्दे पर एक बार फिर साथ देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं.