भारतीय टेलीविजन और फ़िल्म जगत में पिछले 3 दशक से अधिक समय से अभिनय करते आ रहे दिग्गज अभिनेता मनोज जोशी पहली बार अपकमिंग फ़िल्म “द यूपी फाइल्स” में लीड रोल प्ले कर रहे हैं. नीरज सहाय द्वारा निर्देशित और कुलदीप उमराव सिंह ओस्टवाल द्वारा निर्मित ‘द यूपी फाइल्स’ 26 जुलाई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. मुम्बई में इस फ़िल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के अवसर पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले और मनोज जोशी उपस्थित रहे. केंद्रीय मंत्री ने फ़िल्म देखी और उन्हें पसन्द आई.
उन्होंने कहा कि मैंने यह फ़िल्म देखी, बहुत अच्छी फिल्म है. इसमे उत्तर प्रदेश के सच को दर्शाया गया है. फ़िल्म मे प्रमुख अभिनेता मनोज जोशी हैं जिन्होंने बहुत बढ़िया अदाकारी की है. यूपी में गुंडाराज बहुत बढ़ गया था, लेकिन जब वहां के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बने तो उन्होंने बुलडोजर चलाकर वहां के गुंडाराज को खत्म किया. डॉ भीमराव अंबेडकर ने जो भारत का संविधान बनाया है उसके अनुसार सभी देशवासियों को चलना ही पड़ेगा, यह फ़िल्म इन्ही बातों को दर्शाती है. जो कानून को नहीं मानेंगे उनके लिए यह अच्छा नहीं होगा. मैं द यूपी फाइल्स के लिए फ़िल्म के प्रमुख अभिनेता मनोज जोशी, निर्माता, निर्देशक और फ़िल्म से जुड़े सभी कलाकारों व टेक्नीशियन को बधाई देता हूं.”