संजय लीला भंसाली की शानदार फिल्मों में से एक रही है ‘देवदास’ को रिलीज हुए 22 साल बीत चुके हैं। फिल्म की कहानी, ग्रैंड सेट और किरदारों ने दर्शकों के दिलों पर ऐसी गहरी छाप छोड़ दी है जिससे निकलना आसान नहीं। अब 22 साल बाद एक बार फिर पारो और चंद्रमुखी का किरदार निभा चुकीं ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित साथ नजर आई हैं।
इस फिल्म की कहानी प्यार, समर्पण और रिश्तों के कश्मकश की लाजवाब कहानी है, जिसमें पारो और चंद्रमुखी दोनों का दिल एक ही शख्स देवदास के लिए धड़कता है। अब ठीक 22 साल बाद ऐश्वर्या और माधुरी को देखकर लोगों को उनकी इस फिल्म के किरदार की याद आ रही है, जिसमें दोनों ने ही कमाल की एक्टिंग की थी।
‘आज भी चंद्रमुखी के पास अदाएं हैं’
अब इस तस्वीर को देखकर लोगों ने कॉमेंट करना शुरू कर दिया है। एक यूज़र ने कहा- आज भी चंद्रमुखी के पास अदाएं हैं। लोगों ने कहा है- अंबानी के इवेंट की सबसे शानदार तस्वीर है। वहीं एक ने कहा है- पारो का मेकअप और स्टाइल सेंस काफी खराब हो गया है, पैसे से टेस्ट नहीं खरीदा जा सकता। वहीं कुछ ने कहा है- साफ दिख रहा स्ट्रेसफुल इनलॉज़ और नॉन स्ट्रेसफुल इनलॉज का क्या असर पड़ता है। एक ने कहा- चंद्रमुखी पारो से अधिक खूबसूरत दिख रही हैं।