बिग बॉस 19′ के ग्रैंड फिनाले में अब बस तीन हफ्ते ही बचे हैं। फिनाले से पहले सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मृदुल तिवारी को मिड वीक में बाहर कर दिया गया। मृदुल के एविक्शन से फैंस काफी नाराज हैं। वहीं, अब मृदुल ने भी मीडिया के सामने आकर इशारों-इशारों में मेकर्स को धमकी दे डाली। यही नहीं मृदुल ने इस बात का भी पर्दाफाश किया कि कैसे मेकर्स अपने पसंदीदा लोगों को बचाने के लिए चाल चलते हैं।
बता दें कि मृदुल को 50 सदस्यों वाली लाइव ऑडियंस से सिर्फ 4 वोट मिलने के बाद बाहर कर दिया गया। मृदुल, प्रणित मोरे और गौरव खन्ना के बीच वोट बंटे, जिनमें से गौरव को सबसे ज्यादा वोट मिले।
मेकर्स ने चली गंदी चाल
मृदुल तिवारी ने हाल ही में डीएनए इंडिया को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने मेकर्स के अनफेयर फैसले को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया।
बता दें कि इंस्टाग्राम पर 60 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स रखने वाले मृदुल से जब पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि मृदुल का एविक्शन मेकर्स की चाल है। इस पर उन्होंने कहा, ‘जब ये लोग अंदर आए थे, तो उन्होंने घर के अगले कैप्टन के लिए वोट करने के लिए कहा था।


