Total Users- 1,138,670

spot_img

Total Users- 1,138,670

Monday, December 15, 2025
spot_img

आलिया भट्ट की अचीवमेंट से सारा अली खान को हुई थी जलन

एक्ट्रेस सारा अली खान खुलकर मुद्दों पर राय रखती हैं। हाल में एक्ट्रेस ने आलिया भट्ट की अचीवमेंट पर बात की। साथ ही ये भी बताया कि एक्ट्रेस को जब नेशनल अवार्ड मिला था तब उन्हें उनसे जलन हुई थी। लेकिन उन्होंने उनकी अच्छी परफॉरमेंस के पीछे की गई उनकी मेहनत को नहीं देखा। एक्ट्रेस ने कहा हर सिक्के के दो पहलू होते हैं और दोनों पर ध्यान दिया जाना चाहिए। अक्सर लोग बिना किसी की मेहनत को जाने उनकी अचीवमेंट से जलन महसूस करने लगते हैं।

सारा अली खान ने कहा- “जब आलिया भट्ट को नेशनल अवार्ड मिला, तो मुझे लगा-हे भगवान, इन्हें तो मिल गया, इनके पास तो बच्चा भी है, इनकी लाइफ अब सेट है। सारा अली खान ने आगे बताया कि आलिया की इन अचीवमेंट पर सबका ध्यान गया, लेकिन किसी ने ये नहीं सोचा कि ये पाने के लिए उन्होंने कितनी मेहनत की, कितने त्याग किए। एक एक्टर के तौर पर मैंने उसे अमानवीय बना दिया। आप नहीं जानते, उसे भी चुनौतियों और निराशाओं का सामना करना पड़ा होगा, जहां वह पहुंची है। लेकिन मुझे नहीं पता कि इसके पीछे क्या-क्या था। हर सिक्के के दो पहलू होते हैं।”

सारा ने आगे कहा-“अक्सर, जब हम दूसरे लोगों से जलन करते हैं, तो हम बिना किसी जानकारी के ऐसा महसूस करते हैं। हम जलन महसूस इसलिए करते हैं क्योंकि हम बस सफलता देखते हैं और फिर हम उसे चाहते हैं। हम नहीं देखते कि इसके पीछे क्या है, हम इसे कभी नहीं देखते। जलन का मतलब है अंधापन।” बता दें, आलिया भट्ट को उनकी फिल्म गंगूबाई में शानदार परफॉरमेंस के लिए नेशनल अवार्ड मिला था।

More Topics

लियोनल मेसी का ‘GOAT India Tour 2025’ मुंबई पहुँचा: आज CCI और वानखेड़े में होंगे बड़े आयोजन

महाराष्ट्र। दुनिया के महानतम फुटबॉलरों में शुमार अर्जेंटीना के...

अमित शाह बस्तर ओलंपिक के समापन में शामिल, रायपुर में BJP और नक्सल ऑपरेशन की समीक्षा

छत्तीसगढ़। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को बस्तर दौरे...

इसे भी पढ़े