Total Users- 1,138,617

spot_img

Total Users- 1,138,617

Monday, December 15, 2025
spot_img

झूलेलाल जयंती पर किस देवता की होती है पूजा जानें नियम और परंपरा

सिंधी समुदाय के लोग चेटी चंड के त्योहार को भगवान झूलेलाल की जयंती के रूप में मनाते हैं. गवान झूलेलाल की जयंती के दिन से सिंधी नववर्ष शुरू हो जाता है. भगवान झूलेलाल सिंधी समाज के प्रमुख देवता माने जाते हैं.

 चेटी चंड सिंधी समुदाय का विशेष और बड़ा ही पावन त्योहार है. इस त्योहार चैत्र महीने की चंद्र तिथि को मनाया जाता है. इस त्योहार को भगवान झूलेलालके जन्मोत्सव मनाया जाता है. भगवान झूलेलाल वरुण देव का अवतार माने जाते हैं. भगवान झूलेलाल सिंधी समाज के प्रमुख देवता कहे जाते हैं. भगवान झूलेलाल की जयंती के दिन से सिंधी नववर्ष की भी शुरुआत मानी जाती है. ये त्योहार सत्य, अहिंसा, भाईचारे और प्रेम का संदेश देता है.

सिंधी समाज भगवान झूलेलाल की जयंती को बड़ी धूमधाम से मनाता है. इस दिन विधि-विधान से भगवान झूलेलाल की पूजा जी जाती है, तो चलिए जानते हैं कि साल 2025 में भगवान झूलेलाल कब मनाई जाएगी. पूजा का नियम और परंपरा क्या है.

झूलेलाल जयंती कब और क्या है पूजा शुभ मुहूर्त

चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से आज शाम 4 बजकर 27 मिनट पर शुरू हो रही है. इस तिथि का समापन कल दोपहर 12 बजकर 49 मिनट पर हो जाएगा. ऐसे में चेटी चंड यानी झूलेलाल जयंती कल 30 मार्च को मनाई जाने वाली है. वहीं कल चेटी चंड पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 6 बजकर 51 मिनट पर शुरू हो जाएगा. ये मुहूर्त शाम 7 बजकर 51 मिनट तक रहेगा.

कौन हैं भगवान झूलेलाल?

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सिंध क्षेत्र में मिरखशाह नामक शासक के जबरन धर्म परिवर्तन का आदेश देने के बाद सिंधियों ने नदी देवता से प्रार्थना की और उनका पूजा करने लगे. चालीस दिनों बाद नदी से एक देवता एक देवता प्रकट हुए और लोगों को उनकी रक्षा का वचन दिया. फिर जल के देवता ने सिंधी लोगों की उस शासक से रक्षा की. जल देवता होने की वजह से ही भगवान झूलेलाल वरुण देव के अवतार माने जाते हैं. झूलेलाल जयंती के दिन सिंधी विधि-विधान से उनकी पूजा की जाती है.

पूजा नियम

  • चेटी चंड के दिन दिन सिंधी समुदाय के लोग लकड़ी का मंदिर बनाते हैं. इसे बहिराणा साहब भी कहते हैं.
  • फिर मंदिर में एक लोटे से जल रखते हैं और ज्योति जलाते हैं.
  • सिंधी समुदाय के लोग पवित्र जल की पूजा करते हैं.
  • इस दिन शोभा यात्राएं निकाली जाती हैं.
  • लोग भगवान झूलेलाल के भजन और कीर्तन गाते हैं.

त्योहार की क्या है परंपरा

बताया जाता है कि प्राचीन समय में सिंधी समाज के लोगों को कारोबार के लिए जलमार्ग से यात्रा करनी पड़ती थी. उनकी यात्रा सफल रहे, इसलिए सिंधी समाज के लोग जल देवता झूलेलाल से प्रार्थना करते थे. यही नहीं यात्रा के सफल हो जाने के बाद सिंधी समाज के लोग जल देवता झूलेलाल के प्रति आभार जताते थे. सिंधी समाज आज भी इस पंरपरा का निर्वाहन करता है. इसी परंपरा का निर्वहन करते हुए सिंधी लोग चेटीचंड का त्योहार मनाते हैं.

More Topics

लियोनल मेसी का ‘GOAT India Tour 2025’ मुंबई पहुँचा: आज CCI और वानखेड़े में होंगे बड़े आयोजन

महाराष्ट्र। दुनिया के महानतम फुटबॉलरों में शुमार अर्जेंटीना के...

अमित शाह बस्तर ओलंपिक के समापन में शामिल, रायपुर में BJP और नक्सल ऑपरेशन की समीक्षा

छत्तीसगढ़। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को बस्तर दौरे...

इसे भी पढ़े