fbpx

देर रात सिर पर वार कर युवक की हत्या

भिलाई से एक हत्या का मामला सामने आया है. सुभाष नगर के खुर्शीपार इलाके में देर रात एक युवक की हत्या कर दी गई. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर और सीएसपी हरीश भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी के अनुसार, भिलाई के वार्ड 39 खुर्शीपार निवासी अनिल शर्मा की 15 अगस्त की देर रात हत्या कर दी गई. उसके सिर पर हमले के निशान मिले हैं. आशंका जाए जा रही है की हत्यारे ने किसी हथियार से हमला कर अनिल को मौत के घाट उतरा है. घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारी एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर और सीएसपी हरीश ने शव की वीडियो ग्राफी और पंचनामा कराया. परिजनों ने बताया कि मृतक शराब का आदि था, लेकिन मारपीट करना उसका स्वभाव नहीं था. मृतक के दो बच्चे हैं और पत्नी 10 साल से अलग रहती है.

परिजन अनिल शर्मा ने बताया कि सुभाष नगर में अवैध शराब बेचने वालों से शराब लेने के दौरान कुछ बहस हुई और फिर मारपीट हुई। क्योंकि आसपास के लोगों ने बताया कि कोई व्यक्ति शराब पीकर रात 11 बजे यहां बैठा था। परिजनों ने कहा कि आसपास का वातावरण हमेशा खराब है।

मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, कहा एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और परिजनों से पूछताछ की जा रही है।

More Topics

बटुक भैरव मंत्र , पूजा विधि और लाभ

बटुक भैरव भगवान शिव के रुद्रावतार माने जाते हैं...

नवरात्रि के 9 दिन का भोग लिस्ट

नवरात्रि के 9 दिन देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों...

स्फटिक माला , जानिए पूरी जानकारी

स्फटिक माला (Quartz Crystal Mala) को हिंदू धर्म में...

बोल्ड एंड ब्यूटीफुल : स्ट्रैपलेस ड्रेस

सिलेब्रिटीज की रेड कार्पेट वॉक हो या कोई कैजुअल...

एक कब्रिस्तान जहां आज भी घूमते हैं पिशाच

लंदन के हाईगेट कब्रिस्तान में बहुत से लोगों ने...

योग, आयुर्वेद एवं व्याकरण के परमज्ञानी – महर्षि पातांजलि

महर्षि पातांजलि महान्‌ चकित्सक थे और इन्हें ही 'चरक...

इसे भी पढ़े