fbpx

Total Users- 608,536

Total Users- 608,536

Wednesday, January 22, 2025

देर रात सिर पर वार कर युवक की हत्या

भिलाई से एक हत्या का मामला सामने आया है. सुभाष नगर के खुर्शीपार इलाके में देर रात एक युवक की हत्या कर दी गई. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर और सीएसपी हरीश भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी के अनुसार, भिलाई के वार्ड 39 खुर्शीपार निवासी अनिल शर्मा की 15 अगस्त की देर रात हत्या कर दी गई. उसके सिर पर हमले के निशान मिले हैं. आशंका जाए जा रही है की हत्यारे ने किसी हथियार से हमला कर अनिल को मौत के घाट उतरा है. घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारी एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर और सीएसपी हरीश ने शव की वीडियो ग्राफी और पंचनामा कराया. परिजनों ने बताया कि मृतक शराब का आदि था, लेकिन मारपीट करना उसका स्वभाव नहीं था. मृतक के दो बच्चे हैं और पत्नी 10 साल से अलग रहती है.

परिजन अनिल शर्मा ने बताया कि सुभाष नगर में अवैध शराब बेचने वालों से शराब लेने के दौरान कुछ बहस हुई और फिर मारपीट हुई। क्योंकि आसपास के लोगों ने बताया कि कोई व्यक्ति शराब पीकर रात 11 बजे यहां बैठा था। परिजनों ने कहा कि आसपास का वातावरण हमेशा खराब है।

मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, कहा एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और परिजनों से पूछताछ की जा रही है।

More Topics

माइग्रेन: जानें इसके कारण, लक्षण और बचाव के उपाय

माइग्रेन एक गंभीर और कष्टकारी सिरदर्द है, जो किसी...

इंसान ने सबसे पहले किस जानवर को पालतू बनाया था

इंसान और जानवरों के बीच का रिश्ता बहुत ही...

नेताजी सुभाष चंद्र बोस: आज़ाद हिंद बैंक की स्थापना और उनकी महान कुर्बानियाँ

नेताजी सुभाष चंद्र बोस का योगदान भारतीय स्वतंत्रता संग्राम...

Follow us on Whatsapp

Stay informed with the latest news! Follow our WhatsApp channel to get instant updates directly on your phone.

इसे भी पढ़े