Total Users- 1,021,126

spot_img

Total Users- 1,021,126

Thursday, June 19, 2025
spot_img

रायपुर में शातिर बाइक चोर गिरफ्तार, लॉक मास्टर चाबी से तुरंत तोड़ देता है, 14 दोपहिया बरामद

रायपुर नगर शहर के अगल-अगल थाना क्षेत्र में वाहन चोरी करने वाले बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया है। इन्हें 14 दोपहिया वाहन मिले हैं। आरोपितों को राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की है। राजेंद्र नगर थाने में प्रार्थिया निशा नत्थानी ने शिकायत की कि चार जुलाई को वह अपने नत्थानी बुटिक महावीर नगर में स्कूटी से गई थी। जहां एक अज्ञात चोर ने आवेदिका की स्कूटी चुरा ली। अपराध दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।

विवेचना के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि मंगलवार को कोई व्यक्ति फल मंडी के पीछे सस्ते दाम में मोटर साइकिल बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है। सूचना पर मौके में जाकर पुलिस दो को पकड़ कर पूछताछ की। पूछने पर अपना नाम टोपेश्वर साहू उर्फ संजू निवासी अवंति विहार थाना खमहारडीह रायपुर और जितेंद्र निषाद निवासी बीएसयूपी कालोनी थाना तेलीबांधा जिला रायपुर का होना बताया।

दोनों आरोपित विगत 5-6 महीनों से साथ मिलकर न्यू राजेंद्र नगर क्षेत्र, बुढ़ातालाब रायपुर, मोवा पंडरी कपड़ा मार्केट, कटोरा तालाब, रामसागरपारा, अवंति विहार जगन्नाथ मंदिर पास व अन्य जगहों से अपने पास रखे मास्टर चाबी से वाहन चोरी करते थे। आरोपितों ने एक्टिवा, जुपिटर, एक्सेस, पल्सर, हीरो-होंडा स्प्लेंडर, होंडा साइन को चोरी करना स्वीकार किए हैं। जानकारी के अनुसार चोरी के वाहन को वारदात के बाद सुरक्षित स्थान में छिपा देते थे।

spot_img

More Topics

झड़ते-टूटते बाल ! यह कौन सी विटामिन की कमी से होता है?

आजकल के बदलते लाइफस्टाइल और खानपान की वजह से...

जानें चावल का पानी त्वचा के लिए कितना लाभदायक है ?

चावल का पानी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद माना...

बम से उड़ाने की धमकी, हैदराबाद के बेगमपेट एयरपोर्ट में मची हड़कंप

हैदराबाद के बेगमपेट एयरपोर्ट पर बुधवार सुबह उस समय...

इसे भी पढ़े