Total Users- 667,345

spot_img

Total Users- 667,345

Monday, March 17, 2025
spot_img

महिला समेत तीन पकडे गए, पेट्रोल पंप संचालक से लूट का पर्दाफाश

कोरबा : ग्राम रामपुर के समीप मार्ग में पंट्रोल पंप संचालक के साथ मारपीट कर 4.80 लाख रूपये लूट लिए गए थे। मामले में पुलिस ने एक आंगनबाड़ी सहायिका समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

घटना पांच अगस्त की शाम पांच बजे करतला थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर में हुई थी। रामपुर के निकट सक्ती निवासी संतोष गोयल के पास पेट्रोल पंप है। संतोष सक्ती प्रत्येक दिन विक्री रकम लेता है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने कहा कि मारपीट और लूट की शिकायत पर पुलिस टीम बनाई गई थी और आरोपितों को पता लगाया जा रहा था।

इस दौरान पता चला कि घटना का मुख्य आरोपित भरतलाल श्रीवास, 32 वर्ष का, कसईपाली जोबी (खरसिया) में सैलून संचालक है, करतला में। उसने 24 वर्षीय रायगढ़ निवासी विकास तिर्की के साथ मिलकर चोरी की है। विकास को अपहरण के मामले में रायगढ़ जेल में रखा गया था, और भरतलाल को 2021 में लूट के मामले में जेल में डाला गया था।

जेल में ही दोनों में दोस्ती हो गई। बाहर निकलने पर उन्होंने लूट की योजना बनाई। भरत लाल श्रीवास को जानकारी थी कि संतोष गोयल पेट्रोल पंप से रुपए लेकर सक्ती जाना-आना करता है। योजना अनुसार पांच अगस्त को दोनों संतोष गोयल के पेट्रोल पंप में गए व बाइक में 50 रुपये का पेट्रोल भराया। इसी दौरान विकास को भरत ने संतोष गोयल को दूर से दिखाया। इसके बाद शाम करीब 5:30 बजे संतोष के सक्ती लौटने के दौरान विकास को भरत ने सूचना दी। जब संतोष राशि लेकर निकला, तब उन्होंने संतोष के साथ डंडा से मारपीट की और राशि लूट कर भाग गए। दोनों राशि लेकर भरत की प्रेमिका रमला राठिया निवासी बेहरचुंआ के घर गए और तीनों ने आपस में रुपये बांट लिया। घटना के बाद भरत अपनी बेवा प्रेमिका आंगनबाड़ी सहायिका रमिला राठिया के साथ नकटीखार में रुका था। एसपी ने बताया कि पुलिस ने पूर्व अपराध रिकार्ड के आधार पर आरोपित भरत को तलाश की, तब वह नकटीखार थाना सिविल लाइन, रामपुर से महिला के साथ पकड़ा गया।

बाद में विकास भी पकड़ा गया। तीनों ने मिलकर 4.43 लाख रुपये का सामान खरीदा और अन्य खर्च किए। पुलिस ने सामान पकड़ा।शेष धन खाने-पीने में खर्च किया गया था। वहीं, विकास ने अपनी बहन को पचास हजार रुपये दे दिए। पुलिस ने उसकी बहन का खाता इस पर रखा है। तीनों आरोपितों पर मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

More Topics

Follow us on Whatsapp

Stay informed with the latest news! Follow our WhatsApp channel to get instant updates directly on your phone.

इसे भी पढ़े