fbpx

सिंथेटिक डिएनए स्प्रे से चोरों की आई शामत



ब्रिटेन के छोटे और मध्यम दुकानदारों के लिए खुशी की बात है कि उनके पास अब एक ऐसा हथियार आ गया है जो ना केवल चोरों को डराकर दूर भगा सकता है बल्कि खतरनाक चोरों और लूटेरों को पुलिस के
हाथों पकडवाने में मददगार भी साबित हो सकता है.
ब्रिटेन के दुकानदारों के पासजो नया हथियार आया है वह देखने में मामूली स्प्रे है परंतु है काफी अलग .
यह डिवाइज़ सिंथेटिक डीएनए स्प्रे करता है जो चोरोंके शरीर से चिपक जाता है . इस स्प्रे को निकालना काफी मुश्किल होता है और इससेचोरों की पहचान उजागर हो जाती है . यह स्प्रे पराबैंगनी किरणों के सम्पर्क में आतेही चमकने लगता है , जिससे रात के अंधेरें में भी चोरी करने के बाद कहीं छिपे हुए चोरों
को ढूंढ निकालना आसान हो जाता है. सलेक्टाडीएनए नामक इस डिवाइज़ के अंदर एक ऐसा सोल्यूशन भरा हुआ होता है जो शरीर को कोई नुकसान तो नहीं पहुचाता परंतु उससे चिपककर सिंथेटिक डीएनए की शृंखला बना देता है. इस डिवाइज को बनाने वाले एंडु्रु नाइट के अनुसार इस चिपके हुए सोल्यूशन को बार बार धोने से भी यह उतरता नहीं है . इसको शरीर से उतारने में काफी समय लगता है परंतु यह स्प्रे नथुनों, कान के भीतर और नाखूनों के अंदर भी चला जाता है, जहाँ से इसे निकालना और भी कठीन हो जाता है .  इससे पुलिस का काम आसान हो जाता है क्योंकि जब ऐसे किसी चोर के शरीर के ऊपर पराबैंगनी किरणें डाली जाती है तो उसके शरीर के वे हिस्से चमकने लगते हैं और इससे साबित हो जाता है कि वही चोर है . यह एक बहुत ही अच्छा अविष्कार है क्योंकि यह स्प्रे चोरों को डराकर भी दूर रखने के लिए काफी है . लंदन के कई दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकानों के दरवाजों पर चेतावनी वाला बोर्ड लगा दिया है कि यहाँ सलेक्टाडीएनए का इस्तेमाल होता है इसलिए बेहतर है दूर ही रहो . दुकानदारों को उम्मीद है कि मात्र इस चेतावनी का भी चोरों पर बड़ा मानसिक असर पड़ेगा और वे रात कोचोरी करने के लिए
दुकानों में घुसने से पहले दो बार सोचेंगे.

More Topics

जानें अद्भुत विवरण : कश्यप ऋषि के कितने पुत्र थे

कश्यप ऋषि हिंदू धर्म के एक प्रमुख ऋषि थे,...

जानें मितानिन प्रोत्साहन राशि की आसान और प्रभावी जाँच विधि!

मितानिन प्रोत्साहन राशि की जाँच करने का सरल और...

Follow us on Whatsapp

Stay informed with the latest news! Follow our WhatsApp channel to get instant updates directly on your phone.

इसे भी पढ़े