fbpx

भिक्षा मांगने के बहाने ठग ने पार कर दिया था सोने की चेन , साधु के वेश में ठगी करने वाले छह बहुरूपिए गिरफ्तार

जगदलपुर, छत्तीसगढ़ में ठगी की हैरतअंगेज घटना सामने आई है। हर कोई ठगी की इस घटना से हैरान है। दरअसल, ठगी की घटना को अंजाम देने वाला कोई और नहीं, बल्कि साधु के रूप में मूर्ख है। बीते दिनों जगदलपुर शहर में पुलिस ने साधुओं के वेश में घूम रहे छह ठगों को गिरफ्तार किया है। प्रत्येक आरोपित मध्य प्रदेश के खरगौन जिले से है। आरोपी गेरुआ वस्त्र पहनकर एक युवक से भिक्षा मांगते हुए सोने की चेन लेकर भाग गए। बाद में आंध्र प्रदेश पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपित रिमांड पर जेल गए।

एएसपी महेश्वर नाग ने बताया कि पीड़ित अरुण कुमार वर्मा ने अज्ञात साधुओं पर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की तलाश की गई। सभी को आंध्र प्रदेश के थाना नंदीगामा जिला कृष्णा से आंध्र प्रदेश पुलिस के सहयोग से पकड़ा गया। आरोपी सुरेश नाथ के ऊपर देशभर में कुल 25 अपराध पंजीबद्ध है।

आरोपियों में सोहन नाथ निवासी ग्राम उन, इन्द्रा कालोनी नदीपारा जिला खरगौन, शंकर नाथ निवासी ग्राम कसरावत थाना कसरावत जिला खरगौन, सुरेश नाथ निवासी ग्राम उन इन्द्रा कालोनी नदीपारा खरगोन, विक्की नाथ निवासी ग्राम कसरावत वार्ड कंमाक 04 थाना कसरावत जिला खरगौन, बालू कोर निवासी बाजूडपुरा तथा हेमू नाग निवासी कसरावत वार्ड कंमाक 04 थाना कसरावत जिला खरगौन है।

पीड़ित ने कहा कि आरोपी भिक्षा मांगने के बहाने उसके घर आए थे। उसने उसे बातों में उलझाकर गले से सोने का चेन लेकर भाग लिया। पीड़ित ने फिर थाने में शिकायत की।

More Topics

बटुक भैरव मंत्र , पूजा विधि और लाभ

बटुक भैरव भगवान शिव के रुद्रावतार माने जाते हैं...

नवरात्रि के 9 दिन का भोग लिस्ट

नवरात्रि के 9 दिन देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों...

स्फटिक माला , जानिए पूरी जानकारी

स्फटिक माला (Quartz Crystal Mala) को हिंदू धर्म में...

बोल्ड एंड ब्यूटीफुल : स्ट्रैपलेस ड्रेस

सिलेब्रिटीज की रेड कार्पेट वॉक हो या कोई कैजुअल...

एक कब्रिस्तान जहां आज भी घूमते हैं पिशाच

लंदन के हाईगेट कब्रिस्तान में बहुत से लोगों ने...

योग, आयुर्वेद एवं व्याकरण के परमज्ञानी – महर्षि पातांजलि

महर्षि पातांजलि महान्‌ चकित्सक थे और इन्हें ही 'चरक...

इसे भी पढ़े