तेलीबांधा तालाब में दिल दहला देने वाली घटना; आरोपी ने लड़की का गला काटकर किया तालाब में छलांग, पुलिस ने नाव के सहारे दबोचा, घायल लड़की अस्पताल में भर्ती
![](https://i0.wp.com/poorabtimes.com/wp-content/uploads/2024/09/WhatsApp-Image-2024-09-16-at-6.43.16-PM.jpeg?resize=696%2C829&ssl=1)
तेलीबांधा तालाब में सोमवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आई जब एक युवक ने एक लड़की का गला काटकर तालाब में छलांग लगा दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को नाव की मदद से पकड़ लिया। घायल लड़की को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। मामले की जांच जारी है, और पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी है।