Total Users- 1,026,776

spot_img

Total Users- 1,026,776

Monday, June 23, 2025
spot_img

मर्डर : युवक की हत्या कर प्राइवेट पार्ट काटा

बलरामपुर जिले में एक आश्चर्यजनक मर्डर का मामला सामने आया है। जहां आरोपी ने एक युवक की हत्या करने के बाद उसका एक हाथ और लिंग काटकर एक झोले में भर लिया और पूरे गांव में घूमकर सबको बताया। मृतक की लाश को भी आरोपी ने जंगल में दफन कर दिया था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने आज मरने वाले शव को कब्र से निकाला और मामले की जांच में जुट गई है। आरोपी अभी भी फरार है।

मामला सामरी पाठ थाना क्षेत्र के ग्राम डूमरखोली सरनाटोली का है। मृतक युवक का नाम विनोद बिराजिया था और वह गांव में छोटी-मोटी चोरी किया करता था। मृतक शराब पीने का भी आदी था और उसकी यही आदत ने उसकी जान ले ली।

पुलिस ने बताया कि मृतक ने आरोपी के घर से महुआ चोरी की थी। वह इससे परेशान था और उसे मारने के लिए खोज रहा था। आरोपी मगधु बिराजिया ने पहले युवक को मार डाला, फिर उसका एक हाथ और लिंग काटकर झोले में डाल दिया। वह इन दोनों को लेकर गांव में घूम रहा था और लोगों से बातें करता था। पहले किसी ने उसकी बात पर विश्वास नहीं किया, लेकिन जब कब्र को जंगल में जाकर खुदवाया गया, तो सबके होश उड़ गए। पुलिस ने मामले में हत्या का अपराध दर्ज कर आरोपी की खोज शुरू कर दी है।

spot_img

More Topics

बाजार के अदरक-लहसुन के नकली पेस्ट से हो सकता है पेट को खतरा

अदरक-लहसुन का पेस्ट कई वैश्विक व्यंजनों में एक मुख्य...

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर दो दिवसीय भव्य योग महोत्सव का समापन

पूरब टाइम्स रायपुर।11 वे अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर भारतीय...

इसे भी पढ़े