रायपुर: राजधानी रायपुर में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां शराब पीने को लेकर हुए विवाद में एक युवक ने अपने ही दोस्त को चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, दोनों युवक देर रात एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे। इस दौरान किसी बात को लेकर उनका विवाद बढ़ गया और गुस्से में आरोपी ने अपने दोस्त को चाकू मार दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया और पूछताछ जारी है।
इस वारदात ने राजधानी में बढ़ते अपराधों को एक बार फिर से गंभीर सवालों के घेरे में लाकर खड़ा कर दिया है।