Total Users- 1,049,266

spot_img

Total Users- 1,049,266

Wednesday, July 16, 2025
spot_img

प्रापर्टी डीलर पर बार में बीयर की बोतल से हमला, वह लहूलुहान होकर थाने पहुंचा

आदित्य तिवारी प्रापर्टी डीलिंग का काम करते हैं। बाउंसर और उसके साथियों ने प्रापर्टी डीलर की पिटाई की । ये घटना 36 मॉल के तंत्रा बार हुआ । वही दूसरी घटना चकरभाठा की है जहाँ चोरों ने नकदी और जेवर पार कर दिए

बिलासपुर। शहर के 36 माल में एक तंत्रा बार के बाउंसर ने बीयर की बोतल से एक प्रापर्टी डीलर पर हमला कर दिया। हमले में घायल प्रापर्टी डीलर ने सिविल लाइन थाने में शिकायत की है। बार के बाउंसर और उसके साथी पर मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। घटना को पुलिस जांच कर रही है।

सरकंडा के चांटीडीह रामायण चौक के पास रहने वाले आदित्य तिवारी प्रापर्टी डीलिंग का काम करते हैं। बुधवार की रात वे अपने दोस्त का जन्मदिन मनाने के लिए मयंक यादव, असीम केसकर के साथ 36 माल स्थित तंत्रा बार गए थे। रात करीब एक बजे बाउंसर राजू उर्फ निसार अहमद और मनीष सोनी उनकी टेबल हटाने लगे। साथ ही वे प्रापर्टी डीलर और उसके साथियों को बार से बाहर निकाल रहे थे।

इसका विरोध करने पर बाउंसर और उसके साथियों ने प्रापर्टी डीलर की पिटाई की। इसी बीच एक युवक ने बीयर की बोतल से प्रापर्टी डीलर पर हमला किया। इससे प्रापर्टी डीलर लहूलुहान हो गए। उनके साथियों ने किसी तरह बीच-बचाव किया। इसके बाद लहूलुहान प्रापर्टी डीलर ने थाने पहुंचकर घटना की शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

spot_img

More Topics

इसे भी पढ़े