Total Users- 1,020,492

spot_img

Total Users- 1,020,492

Wednesday, June 18, 2025
spot_img

कटर बाजी करने वाले अपराधी को भट्टी पुलिस में दबोचा

पूरब टाइम्स दुर्ग । दुर्ग पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कार्यवाही में कटरबाजी करने वाले आरोपियों के विरूद्ध त्वरित एवं कठोर कार्यवाही की। आरोपियों ने पूर्व में हुए विवाद की रंजिश रखते हुए प्रार्थी के शरीर पर धारदार कटर से वार किया। घटना की रिपोर्ट के कुछ घंटों के भीतर आरोपियों को भिलाई भ_ी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्टील का धारदार कटर एवं मोटर सायकल पल्सर को जप्त किया गया।
पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश में थाना भिलाई भट्ठी क्षेत्रांतर्गत में चाकूबाजी मारपीट संबधित अपराधों पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। अति. पुलिस अधीक्षक शहर सुखनंदन राठौर तथा नगर पुलिस अधीक्षक सत्यप्रकाश तिवारी के मार्ग दर्शन में कार्यवाही की गई।
आरोपी देवज्ञय कोठारी उर्फ राजा बाबू अपने अन्य साथियों के साथ आया और अंशुल नाहर के पास अचानक से देवज्ञय कोठारी उर्फ राजा बाबू अपने अन्य साथी एस.राजकुमार तथा रेहान उर्फ फिरोज के साथ आया। दैवज्ञय कोठारी द्वारा अपने दोनों साथियों से बोला कि आज से 15 दिन पहले अंशुल ने मुझे थप्पड़ मारा था आज इसे जान से मारना है कहते हुए तीनों मिलकर मारपीट करने लगे।
मारपीट और धारदार कटर से वार-मारपीट के दौरान आरोपी एस राजकुमार के द्वारा अपने पास रखें धारदार कटर से हत्या करने की नीयत से प्रार्थी/आहत के गर्दन पर वार किया गया, प्रार्थी अपने बचाव के लिए झूका एवं रोका तो उसके सीने, हाथ पर धारदार कटर लगकर लंबी गहरी चोट आकर खून निकलने लगा।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रार्थी को आयी चोट का डॉक्टरी मुलाहिजा कराया गया। विवेचना के दौरान चंद घंटो के भीतर ही व्यस्क आरोपी देवज्ञय कोठारी उर्फ राजा बाबू एवं उसके अन्य साथियों का पता तलाश कर पकड़ कर हिरासत में लिया गया। मारपीट में प्रयुक्त धारदार कटर को आरोपी के कब्जे से तथा मारपीट उपरांत भागने के लिए उपयोग किए गए मो.सा. को बरामद कर जप्त किया गया।
प्रकरण में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर आरोपी एवं अन्य साथियो को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजेश साहू, उनि एस.एन.सिंह, सउनि भारत चौधरी, नागेन्द्र बंछोर प्र.आर. गुरजीत सिंह, आरक्षक हिरेश साहू, विश्वजीत सिंह, अमित सिंह की उल्लेखनीय भूमिका रही।

spot_img

More Topics

बड़ा बयान- डोनाल्ड ट्रंप G7 को G9 बनाना चाहते हैं , दो देशों का नाम भी सुझाया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा में चल रहे...

रोजाना ये योगासन करना डायबिटीज को करता है कंट्रोल

डायबिटीज आजकल एक आम समस्या बन चुकी है, जिससे...

इसे भी पढ़े