Total Users- 1,048,652

spot_img

Total Users- 1,048,652

Tuesday, July 15, 2025
spot_img

हत्या के चार आरोपियों को दुर्ग कोतवाली पुलिस ने चंद घंटे में दबोचा

पूरब टाइम्स दुर्ग. थाना दुर्ग में गंजपारा दुर्ग में 11 सितंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसके भाई शंकर यादव को मोहल्ले के मोनू श्रीवास्तव एवं सोनू श्रीवास्तव दोनो भाईयो ने 10 सितंबर की रात को हत्या करने की नियत से धारदार चाकू लेकर दौडाया। घटना स्थल मोनू सेन के घर के पास दबोच कर सोनू श्रीवास्तव पकडा और मोनू श्रीवास्तव धारदार चाकू से प्राण घातक हमला कर ताबडतोड धारदार चाकू से गंभीर चोट पहुंचाने की रिपोर्ट पर बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया। तत्काल थाना प्रभारी दुर्ग निरीक्षक विजय यादव हमराह स्टाफ के घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया।
सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी दुर्ग निरीक्षक विजय यादव के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपियों की पतासाजी हेतु टीम को रवाना किया गया।। मामले की विवेचना में आरोपी मोनू श्रीवास्तव, सोनू श्रीवास्तव, छवि निर्मलकर नाबालिक की पता तलाश कर अभिरक्षा लिया गया। आरोपी मोनू श्रीवास्तव से घटना में प्रयुक्त एक स्प्रिंग बटनदार चाकू, मोबाईल, घटना के समय को बदन में पहने कपडा जिसे साक्ष्य छुपाने जला दिया गया. कपडे के अवशेष, राख को आरोपी की निशादेही पर वजह सबूत जप्त किया गया। आरोपी सोनू श्रीवास्तव से घटना के समय पहने कपडा, आरोपी छवि निर्मलकर से घटना में प्रयुक्त सीडी डिलक्स मो.सा. क्रमांक CG07LK/8085 को जप्त किया गया।
आरोपी छवि निर्मलकर के द्वारा घटना की जानकारी होने के उपरांत भी आरोपीगणों को छुपने हेतु शरण दिया गया. आरोपी मोनू श्रीवास्तव को घटना में प्रयुक्त स्प्रिंग बर्टनदार चाकू उपलब्ध कराया जाना पाये जाने से मामले में धारा 249 बीएनएस एवं आरोपी मोनू श्रीवास्तव के द्वारा साक्ष्य छुपाने कपडा को जला दिये जाने से धारा 2&8 बी.एन.एस. एवं आरोपी से जप्ती स्प्रिंग बटनदार चाकू आम्र्स एक्ट धारा 25 (1बी), 27 आम्र्स एक्ट जोडौं गई। प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी दुर्ग के नेतृत्व में थाना स्टाफ के द्वारा तत्प्रता से कार्यवाही करते हुये चंद घंटों के अंदर हत्या की गुत्थी सुलझाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से धारदार बाकू, 2 मोबाईल, 1 मोटर सायकल एवं आरोपी के घटना के समय पहने कपड़े विधिवत् कब्जा पुलिस लिया गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विजय यादव, सहा. उप निरीक्षक किरेन्द्र सिंह, सउनि नरेन्द्र सिंह (एसीसीयू दुर्ग बीट प्रभारी), प्र.आर. चेतन साहू, योगेश चन्द्राकर, सुशील प्रजापति, आरक्षक, आलउद्दीन शेख, सुरेश कुमार, उत्कर्ष सिंह, प्रशांत पाटनकर, सूर्यप्रकाश, श्रवण कुमार, केशव कुमार व डोमन साहू का सराहनीय भूमिका रही।

spot_img

More Topics

इसे भी पढ़े