झांकी विसर्जन समारोह के दौरान एक युवक की चाकूबाजी में हत्या हुई है। पुरानी रंजिश के चलते एक बदमाश ने एक युवक पर ताबड़तोड़ वार कर उसे घायल कर दिया और घटनास्थल से भाग गया। इस दौरान वह मौके पर ही मर गया। देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र में घटना हुई है।
बावजूद इसके, झांकी विसर्जन के मद्देनजर शहर में एक हजार सैनिकों की तैनाती की गई है। शुरूआती सूचनाओं के अनुसार, मृतक का नाम कौशल चौहान है। पुलिस इस हत्याकांड की जांच कर रही है और फरार आरोपी की तलाश कर रही है।