Total Users- 1,043,956

spot_img

Total Users- 1,043,956

Thursday, July 10, 2025
spot_img

गला दबा कर उतारा मौत के घाट , दूसरी औरत को घर लाना चाहता था पति, पत्‍नी ने किया विरोध 

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एक चौंकाने वाली घटना हुई है। यहां एक आदमी ने अपनी पत्नी को मार डाला क्योंकि वह एक औरत को घर लाने से इनकार कर रही थी। घरेलू विवाद आरोपी व्यक्ति की दूसरी पत्नी को घर लाने के बाद बढ़ गया था।

जगदलपुर, छत्तीसगढ़ में एक व्यक्ति ने दूसरी महिला से अवैध संबंधों का विरोध करने वाली पत्नी की पत्नी को गला दबाकर मार डाला। आरोपी व्यक्ति एक अन्य महिला को घर में रखना चाहता था। महिला इसका विरोध करती थी। हालाँकि, पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना बाड़नपाल गांव में हुई है, जो दरभा थाना क्षेत्र में है।

जानकारी के अनुसार बीते सोमवार की रात पति-पत्नी के बीच हुए घरेलू विवाद के बाद 35 वर्षीय सोमारु कवासी ने 41 वर्षीय पत्नी बीड़े कवासी से मारपीट करने के बाद उसे गला दबाकर मार डाला। बीड़े के चाचा चमरू दीदी ने दरभा थाना में इसकी रिपोर्ट की थी। इस पर आरोपित पति सोमारू के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (1) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

दरभा पुलिस के अनुसार प्रकरण की विवेचना में शव-घटनास्थल निरीक्षण, गवाहों के बयान व पीएम रिपोर्ट के आधार पर यह पाया गया कि बीड़े से उसका पति सोमारू लड़ाई-झगड़ा कर मारपीट करता था। सोमारू के दूसरी औरत को घर लाने के बाद से घरेलू विवाद बढ़ गया था।

आठ जुलाई की रात्रि को भी बीडे और सोमारू के बीच लड़ाई-झगड़ा हुआ। सोमारू ने बीड़े से मारपीट की, जिससे वह मारी गई। इसके बाद सोमारु भाग गया। थाना प्रभारी दरभा केशरीचंद साहू के नेतृत्व में टीम गठित कर आारोपित को पकड़ कर कथन लिया गया है, जिसमें उसने अपनी पत्नी से मारपीट कर गला दबाकर हत्या करना स्वीकार किया है। उसे पकड़ कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

spot_img

More Topics

शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष में बने किसान,उगा रहे हैं मेथी और मूंग

भारत के शुभांशु शुक्ला इन दिनों अपनी अंतरिक्ष यात्रा...

Vitamin E की कमी के लक्षण और प्रभाव, इसे कैसे करें पूरा

विटामिन E एक महत्वपूर्ण एंटीऑक्सीडेंट है जो हमारे शरीर...

 छत्तीसगढ़ में बौद्ध परंपरा की जड़ें अत्यंत गहरी : मुख्यमंत्री श्री साय

छत्तीसगढ़ में बौद्ध परंपरा की जड़ें अत्यंत गहरी हैं...

क्या प्लान बना रही सरकार,जस्टिस यशवंत वर्मा से छिनेगा जज का पद!

सरकारी आवास में बड़े पैमाने पर कैश मिलने पर...

इसे भी पढ़े