बिलासपुर। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के मेढुका गांव में कुत्ते को बचाने के चक्कर में पुलिस कर्मियों की स्कार्पियो पलट गया। हादसे में कोरबा जिले के पाली थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर विलायत हुसैन की मौत हो गई। हादसे में एक आरक्षक को गंभीर चोटे आई है। उसे बिलासपुर के सिम्स में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम कराया है।
कोरबा जिले के पाली थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर विलायत हुसैन(56) एक केस के सिलसिले में उत्तरप्रदेश के कानपुर गए थे। उनके साथ दो जवान और दो ड्राइवर भी थे। यूपी में काम निपटाने के बाद एसआई और उनकी टीम पाली लौट रही थी। स्कार्पियो सवार एसआई और उनकी टीम वेंकटनगर से आगे बढ़कर मेढुका के पास पहुंचे थे। इसी दौरान स्कार्पियो के सामने कुत्ता आ गया। कुत्ते को बचाने के चक्कर में स्कार्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई।
एसआई की मौके पर ही मौत
हादसे में एसआई विलायत हुसैन और आरक्षक शैलेंद्र तंवर को गंभीर चोटे आई। एसआई ने कुछ ही देर में मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल आरक्षक को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के जिला अस्पताल भेजा। जिला अस्पताल में प्राथमिक जांच के बाद घायल आरक्षक को बिलासपुर के सिम्स रेफर कर दिया गया है। यहां पर आरक्षक को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम कराया है।
दो ड्राइवर को लेकर गई थी टीम
बताया जाता है कि पुलिस की टीम एक केस के आरोपित की तलाश में यूपी गई थी। लंबी दूरी होने के कारण वाहन में दो ड्राइवर थे। घटना के दौरान ड्राइवर गोपी नागवंशी वाहन चला रहा था। दूसरा ड्राइवर वरमु चौहान पीछे की सीट पर था। हादसे में आरक्षक नारायण कश्यप और दोनों ड्राइवर को मामूली चोटे आई है। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है। इधर हादसे की सूचना पर पाली पुलिस के जवान भी गौरेला-पेंड्रा-मरवाही पहुंच गए हैं