पूरब टाइम्स दुर्ग। 17 सितम्बर की रात लगभग 10:30 बजे गवली पारा कांग्रेस भवन के पीछे चार मंजिला इमारत में अचानक आग लग गई जिसकी सूचना दुर्ग कोतवाली पुलिस को दी गई तत्काल कोतवाली प्रभारी के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर अमित अंदानी, प्रधान आरक्षक योगेश चंद्राकर, उत्कर्ष सिंह ,डोमन लाल साहू एवं चालक आरक्षक नवीन यादव घटनास्थल पर पहुंचे. भीषण आग के बीच तीन लोगों के फंसे होने की जानकारी पुलिस को मिली. जिसके बाद इसके बाद योगेश चंद्राकर उत्कर्ष सिंह एवं नवीन यादव अपनी जान की परवाह करते हुए खिड़की तोड़कर अंदर पहुंचे एवं भीषण आग के बीच से तीन लोगों को बाहर निकाल टीम के द्वारा कोतवाली पुलिस की इस त्वरित कार्यवाही से तीन लोगों की जान बचाई जा सके. दुर्ग पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं दुर्ग सी एस पी की निगरानी में किए गए. इस बचाव कार्य से बड़ी जन हानि होने से टल गई. पुलिस अधीक्षक के द्वारा मौके पर पहुंचे कोतवाली थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर अमित अंदानी,प्रधान आरक्षक योगेश चंद्राकर, उत्कर्ष सिंह डोमन लाल साहू एवं नवीन यादव को पुरस्कृत भी किया.