Total Users- 1,048,643

spot_img

Total Users- 1,048,644

Tuesday, July 15, 2025
spot_img

दुर्ग जिले में बच्चा चोर गिरोह सक्रिय, बाबा के भेष में बच्चे के अपहरण की कोशिश नाकाम

त्योहारी सीजन में बच्चा चोर गिरोह पूरी तरह सक्रिय हो गया है। इसी बीच दुर्ग जिले से बच्चे के अपहरण की कोशिश का मामला सामने आया है। पुलिस ने दोनों संदिग्ध बाबाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, खुर्सीपार गणेश मंदिर के पास दो व्यक्ति बाबा के भेष में एक बच्चे को बहला-फुसलाकर अपहरण करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन बच्चे की सूझबूझ और आसपास के लोगों की सतर्कता के कारण वे अपने इरादे में सफल नहीं हो पाए।

घटना के समय दोनों बाबा भगवा वस्त्र पहने हुए थे और करीब 10 साल के बच्चे को बिस्किट देकर उसे अपने साथ ले जाने का प्रयास कर रहे थे। जब बच्चे ने बिस्किट लेने से मना किया, तो दोनों ने उसे बोरे में भरने की कोशिश की। बच्चे की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और दोनों बाबा भागने की कोशिश करने लगे। आनन-फानन में लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें कुछ ही देर में पकड़ लिया।

पुलिस की पूछताछ में पता चला कि दोनों बाबा मध्य प्रदेश के शहडोल और कटनी के रहने वाले हैं। फिलहाल, खुर्सीपार पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है और मामले की जांच जारी है।

spot_img

More Topics

इसे भी पढ़े