रायपुर: उज्बेकिस्तानी युवती के एक्सीडेंट से देह व्यापार का खुलासा, 11 दलाल गिरफ्तार
रायपुर में 5 फरवरी की रात हुए सड़क हादसे ने बड़े देह व्यापार रैकेट का पर्दाफाश कर दिया। शराब के नशे में धुत उज्बेकिस्तानी युवती की कार से हुए एक्सीडेंट में एक व्यक्ति की मौत हुई थी। जांच में पता चला कि युवती देह व्यापार के लिए मुंबई से रायपुर आई थी।
लोकेंटो एप के जरिए होता था सौदा
तेलीबांधा पुलिस और साइबर यूनिट की जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी लोकेंटो एप के जरिए ग्राहकों को युवतियों की तस्वीरें और रेट भेजते थे। गिरोह में पश्चिम बंगाल की लड़कियां भी शामिल थीं।
गिरफ्तारी
मुख्य आरोपी जुगल कुमार सहित 11 दलालों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें रवि ठाकरे, जागेंद्र उके, बृजेश साहा, मो. साजिद, दिनेश लिलवानी, शेख इमरान, अमित सोनी, रमेंद्र पाठक, शेख नूरूल हक, दुर्गेश पनागर और जुगल कुमार राय शामिल हैं।