Total Users- 667,343

spot_img

Total Users- 667,343

Monday, March 17, 2025
spot_img

सेंट्रल जेल के बाहर नकाबपोश हमलावरों ने बदला लेने हिस्ट्रीशीटर पर की फायरिंग… दो गिरफ्तार

रायपुर। रायपुर सेंट्रल जेल के बाहर गेट के पास सोमवार दोपहर लगभग 12 बजे तीन नकाबपोश बदमाशों ने फायरिंग कर दी। गोली लगने से घायल शेख साहिल छर्रा उसके गले और चेहरे के धंस गए। साहिल जेल में अपने भाई से मुलाकात करने गया था। इस दौरान हिस्ट्रीशीटर बदमाशों ने देसी कट्टा से फायरिंग कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

गंभीर रूप से घायल युवक को उसके एक अन्य भाई ने आनन-फानन में आंबेडकर अस्पताल पहुंचाया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। गोलीकांड में शानू, शाहरूख और हीरा छूरा का नाम सामने आया है। मामले में पुलिस ने 25 वर्षीय शेख शाहनवाज उर्फ शानू महाराज और शाहरूख को गिरफ्तार कर लिया है।

घायल साहिल जब जेल में था तो उसने साहिल नाम के ही युवक पर ब्लेड से हमला किया था। इसी बात का बदला लेने फायरिंग की गई। पुलिस के मुताबिक एनडीपीएस एक्ट के आरोप में साहिल का भाई शाहिद जेल में बंद है। साहिल जैसे ही मिलकर जेल परिसर के बाहर निकला मौके पर उपस्थित तीन बदमाशों में से एक बदमाश शानू महराज उर्फ शेख सहनवाज ने गले के पास दो राउंड फायर कर दिया।

घायल साहिल ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि सानू के साथ उसके साथी शाहरुख, हीरा छूरा मौके पर थे। तीनों मौदहापारा के हिस्ट्रीशीटर हैं। साहिल के खिलाफ भी हत्या की कोशिश, एनडीपीएस, मारपीट के कई मामले दर्ज है। साहिल संतोषी नगर का रहने वाला है। साहिल टिकरापारा थाना क्षेत्र का बदमाश है।

मुलाकात करने पहुंचे लोगों को लगा पटाखा फूटा

सेंट्रल जेल के अंदर गो-शाला की बदहाल स्थिति को लेकर ज्ञापन देने पहुंचे भारतीय गौ क्रांति मंच के राजा पांडेय ने बताया कि उनके संगठन के लोग जैसे ही जेल के अंदर ज्ञापन देकर निकले। जेल के गेट के पास उन लोगों ने पटाखे जैसे आवाज सुनी। इसी दौरान एक लड़का दौड़ते हुए चिल्लाने लगा। इसके बाद पता चला कि गोली चल गई है। इसके बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई।

जेल के बाहर सीसीटीवी कैमरा टूटा

जेल के बाहर गेट के पास खंभे में सीसीटीवी कैमरा जरूर लगा है, लेकिन वह किसी काम का नहीं। कैमरा टूटा हुआ था। जेल प्रबंधन का कहना है कि उनके द्वारा वह कैमरा नहीं लगाया गया है।

More Topics

Follow us on Whatsapp

Stay informed with the latest news! Follow our WhatsApp channel to get instant updates directly on your phone.

इसे भी पढ़े