पूरब टाइम्स भिलाई। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि दुर्ग जिले में अवैध मादक पदार्थ की बिक्री एवं परिवहन करने बालो के उपर अंकुश लगाने के लिये पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर सत्यप्रकाश तिवारी के निर्देशन में चलाये जा रहे नशे के विरूद्ध संकल्प एक युद्ध नशे के विरूद्ध अभियान के मद्देनजर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में 9 सितम्बर को मुखबीर से सूचना मिली कि जवाहर नगर स्पोटर्स काम्प्लेक्स के पीछे मनिकम्मा मंदिर के पास कुछ लोग मादक पदार्थ (चिट्टा) विक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहे है की सूचना पर निरीक्षक ममता अली शर्मा थाना प्रभारी वैशाली नगर द्वारा तत्काल थाना वैशाली नगर की पुलिस टीम गठित कर मौके पर रवाना किया गया।पुलिस द्वारा मौके पर पहुँचकर मुखबीर के बताये स्थान से 5 ब्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहे थे जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया । आरोपीगणो का कृत्य धारा सदर का अपराध कारित करना पाये जाने से थाना वैशाली नगर में एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपीगणों को विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना परिजनो को देते हुये ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक ममता अली शर्मा, सउनि0 उदय शंकर झा, आरक्षक राजेश सिन्हा, आरक्षक जितेन्द्र सिंह, आरक्षक नितेश पाण्डेय, आरक्षक दिनेश जयसवाल, आरक्षक भूपेन्द्र बघल की की सहरानीय भूमिका रही।