Total Users- 1,044,092

spot_img

Total Users- 1,044,092

Thursday, July 10, 2025
spot_img

भाई ने की भाई की लोहे की राड मारकर हत्या

खिमलासा थाना क्षेत्र के ग्राम निवाड़ी में बड़े भाई ने अपने बेटे के साथ मिलकर छोटे भाई की लोहे की राड से पीट पीटकर हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने मामला जांच में लिया है। हत्या जमीन विवाद को लेकर हुई है।

जानकारी अनुसार रगभान ठाकुर का अपने छोटे भाई इंद्रभान सिंह ठाकुर उम्र 38 वर्ष के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। शनिवार की दोपहर दोनों भाईयों में बातचीत हुई। बातचीत विवाद में बदल गई और रगभान ने अपने बेटे सूर्यभान सिंह ठाकुर के साथ मिलकर इंद्रभान पर लोहे की राड से हमला कर दिया।

गंभीर रूप से घायल इंद्रभान को उपचार के लिए खुरई अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर खिमलासा थाना पुलिस खुरई अस्पताल पहुंची और मर्ग कायमी कर मामला जांच में लिया। थाना प्रभारी नितिन पाल ने बताया कि मामला जमीन विवाद को लेकर हुआ है। खेत में दोनों भाईयों की आपस में बहस हुई और फिर उन पर लोहे की राड से हमला कर दिया। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है।

झगड़े में घायल छोटे भाई की मौत, आरोपित गिरफ्तार

रहली। मोहार वार्ड-15 में शराब के नशे में दो सगे भाइयों में हुए झगड़े में घायल हुए छोटे भाई को बीएमसी सागर में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने आरोपित बड़े भाई पर हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से आरोपित को जेल भेजा गया है।

थाना प्रभारी अनिल तिवारी ने बताया दिनेश लड़िया व उसका छोटा भाई संतोष लड़िया शराब के नशे की हालात में दोनों में विवाद हो गया। दिनेश ने संतोष पर वार कर दिया। इससे वह घायल हो गया व उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। आरोपित दिनेश लड़िया पर हत्या का मामला दर्जकर उसे गिरफ्तार किया था न्यायालय ने जेल भेजा दिया।

चाचा-भतीजे ने देवर-भाभी को पीटा

रहली। अचलपुर ग्राम में गंदा पानी निकालने के विवाद पर चाचा, भतीजे ने देवर-भाभी की पिटाई कर दी। पुलिस के अनुसार अंशू उर्फ अंशुमन राजपूत 20 अचलपुर ग्राम में घर पर किराने की दुकान किए है। अंशु शुक्रवार शाम 4 बजे घर आया तो घर के सामने परिवार का भाई राहुल राजपूत व चाचा रंजीत सिंह राजपूत भाभी शिवानी को नाली के पानी निकलने के विवाद पर से गालियां दे रहे थे।

अंशु व शिवानी ने गालियां देने से मना किया तो राहुल ने कुल्हाड़ी से वार किया, जिसकी मुदानी अंशु के हाथ में लगी। भाभी शिवानी बीच बचाव करने लगी तो चाचा रंजीत ने उन्हें लात घूंसों से पीट दिया। पुलिस थाने में आरोपितों पर मामला दर्ज किया है।

spot_img

More Topics

बिलावल भुट्टो ने माना पाक ने दिया आतंकी संगठनों को बढ़ावा

पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने...

सड़क में छह महीने में ही गड्ढे पड़ गए हैं, तो यह गलत है: PWD मंत्री राकेश सिंह का बयान

मध्य प्रदेश के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री राकेश...

शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष में बने किसान,उगा रहे हैं मेथी और मूंग

भारत के शुभांशु शुक्ला इन दिनों अपनी अंतरिक्ष यात्रा...

इसे भी पढ़े