fbpx

Total Users- 599,962

Total Users- 599,962

Thursday, December 26, 2024

भाई ने की भाई की लोहे की राड मारकर हत्या

खिमलासा थाना क्षेत्र के ग्राम निवाड़ी में बड़े भाई ने अपने बेटे के साथ मिलकर छोटे भाई की लोहे की राड से पीट पीटकर हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने मामला जांच में लिया है। हत्या जमीन विवाद को लेकर हुई है।

जानकारी अनुसार रगभान ठाकुर का अपने छोटे भाई इंद्रभान सिंह ठाकुर उम्र 38 वर्ष के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। शनिवार की दोपहर दोनों भाईयों में बातचीत हुई। बातचीत विवाद में बदल गई और रगभान ने अपने बेटे सूर्यभान सिंह ठाकुर के साथ मिलकर इंद्रभान पर लोहे की राड से हमला कर दिया।

गंभीर रूप से घायल इंद्रभान को उपचार के लिए खुरई अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर खिमलासा थाना पुलिस खुरई अस्पताल पहुंची और मर्ग कायमी कर मामला जांच में लिया। थाना प्रभारी नितिन पाल ने बताया कि मामला जमीन विवाद को लेकर हुआ है। खेत में दोनों भाईयों की आपस में बहस हुई और फिर उन पर लोहे की राड से हमला कर दिया। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है।

झगड़े में घायल छोटे भाई की मौत, आरोपित गिरफ्तार

रहली। मोहार वार्ड-15 में शराब के नशे में दो सगे भाइयों में हुए झगड़े में घायल हुए छोटे भाई को बीएमसी सागर में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने आरोपित बड़े भाई पर हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से आरोपित को जेल भेजा गया है।

थाना प्रभारी अनिल तिवारी ने बताया दिनेश लड़िया व उसका छोटा भाई संतोष लड़िया शराब के नशे की हालात में दोनों में विवाद हो गया। दिनेश ने संतोष पर वार कर दिया। इससे वह घायल हो गया व उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। आरोपित दिनेश लड़िया पर हत्या का मामला दर्जकर उसे गिरफ्तार किया था न्यायालय ने जेल भेजा दिया।

चाचा-भतीजे ने देवर-भाभी को पीटा

रहली। अचलपुर ग्राम में गंदा पानी निकालने के विवाद पर चाचा, भतीजे ने देवर-भाभी की पिटाई कर दी। पुलिस के अनुसार अंशू उर्फ अंशुमन राजपूत 20 अचलपुर ग्राम में घर पर किराने की दुकान किए है। अंशु शुक्रवार शाम 4 बजे घर आया तो घर के सामने परिवार का भाई राहुल राजपूत व चाचा रंजीत सिंह राजपूत भाभी शिवानी को नाली के पानी निकलने के विवाद पर से गालियां दे रहे थे।

अंशु व शिवानी ने गालियां देने से मना किया तो राहुल ने कुल्हाड़ी से वार किया, जिसकी मुदानी अंशु के हाथ में लगी। भाभी शिवानी बीच बचाव करने लगी तो चाचा रंजीत ने उन्हें लात घूंसों से पीट दिया। पुलिस थाने में आरोपितों पर मामला दर्ज किया है।

More Topics

“समझें सामंतवाद का उत्थान और इसके ऐतिहासिक प्रभाव”

सामंतवाद का उदय भारत में 6वीं से 8वीं शताब्दी...

“जानें हिजरी संवत के ऐतिहासिक महत्व और इसके शुरू होने की तारीख”

हिजरी संवत (हिजरी कैलेंडर) इस्लामिक कैलेंडर है, जो पैगंबर...

Follow us on Whatsapp

Stay informed with the latest news! Follow our WhatsApp channel to get instant updates directly on your phone.

इसे भी पढ़े