जशपुर पुलिस की टीम ने छत्तीसगढ़ और झारखंड की सीमा पर जिले के लोदाम थाना क्षेत्र में स्थित साईं टांगरटोली में बड़ी कार्रवाई की है। बुधवार की तड़के चार बजे, एसपी शशि मोहन सिंह और एएसपी अनिल सोनी के नेतृत्व में 125 पुलिस के जवान ने साईंटांगर टोली गाँव को पूरी तरह से घेर लिया और मवेशी तस्करों की तलाशी के लिए अभियान चलाया।
तस्करो पर नकेल कसने के लिए जशपुर पुलिस टायर किलर का प्रयोग कर रही है। एसपी का कहना है कि पिकप में मवेशी तस्करी के दौरान तस्कर वाहन को 120 से अधिक की स्पीड में वाहन चलाते है। इस दौरान वाहन को रोकना या उसका पीछा करना जोखिम भरा होता है। नाकाबंदी और बेरियर को तोड़ने से भी तस्कर नहीं झिझकते हैँ।
इसलिए नाकबंदी के दौरान सड़क पर लोहे का काँटा लगा हुआ सरिया सड़क पर रख देते हैँ। जैसे ही कोई वाहन पुलिस की अनुमति के बिना नाका बंदी तोड़ कर भागने का प्रयास करता है,लोहे के कांटे में उलझ कर टायर पंक्चर हो जाता है और तस्कर पुलिस के हठे चढ़ जाते हैँ। जिले के दूल्दुला थाना में पुलिस ने पकड़े गए मवेशी तस्करो का जुलुस निकाल कर मवेशी तस्करी करना पाप है का नारा भी लगवाई थी।