Total Users- 1,135,911

spot_img

Total Users- 1,135,911

Friday, December 5, 2025
spot_img

रिमांड में भेजे गए बघेल के करीबी तांत्रिक केके श्रीवास्तव

रायपुर। पूर्व सीएम भूपेश बघेल के करीबी और तांत्रिक के के श्रीवास्तव को 5 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। इससे पहले पांच दिन की पहली रिमांड खत्म होने पर पुलिस आज सीजेएम कोर्ट में दोबारा पेश करेगी। बताया गया है कि के.के. ने अपना जुर्म स्वीकार किया है। फिर भी वह पुछताछ में पुलिस को गुमराह करता रहा है। पुछताछ में बताई बातों की आगे कनेक्शन नहीं मिल रहा है। ऐसे में पुलिस कोर्ट से और रिमांड की मांग की। इस पर कोर्ट ने 5 जुलाई तक दे दिया है। इस बीच ईओडब्ल्यू भी आरोपी श्रीवास्तव से पूछताछ कर सकती है। इसके लिए पत्र लिखा है।

बता दें कि सप्ताहभर पहले ही तेलीबांधा पुलिस ने केके श्रीवास्तव को भोपाल से गिरफ्तार किया था। इसके बाद कोर्ट में पेश कर 7 दिन का रिमांड लिया गया था। मामले की जांच का जिम्मा प्रशिक्षु आईपीएस अजय कुमार को दिया गया है। आरोपी से पूछताछ के साथ ही उसके बैंक खाते को भी खंगाला गया है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को 300 करोड़ रुपए का ट्रांजेक्शन मिला है। यह पैसा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों के खातों में जमा कराया गया है। उसी से लेन-देन किया गया है। इस पैसे को लेकर ही पुलिस, ईओडब्ल्यू और ईडी जांच कर रही है। जांच एजेंसी को शक है कि यह पैसा कांग्रेस के बड़े नेता का है, जिन्होंने केके के माध्यम से निवेश किया है। वहीं, पुलिस 6 माह से युवा कांग्रेसी नेता की तलाश कर रही थी। केके श्रीवास्तव के गिरफ्तार होने के बाद वह भी मिल गया।

More Topics

छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल गिरफ्तार,26 दिनों से फरार थे

रायपुर. छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल...

कांग्रेस के नवनियुक्त जिलाध्यक्षों की बैठक,कई वरिष्ठ नेता होंगे शामिल

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नवनियुक्त 41 जिलाध्यक्षों की महत्वपूर्ण...

बस्तर में शांति और विकास की नई इबारत

नक्सल प्रभावित इलाकों में वानिकी कार्य बना रोजगार का...

संसद का शीतकालीन सत्र, दिन 4: दिल्ली प्रदूषण के खिलाफ विपक्ष आज करेगा प्रदर्शन

नई दिल्ली, 4 दिसंबर 2025।राष्ट्रीय राजधानी में लगातार बिगड़...

इसे भी पढ़े