Total Users- 1,135,911

spot_img

Total Users- 1,135,911

Friday, December 5, 2025
spot_img

फर्जी I.B अधिकारी बनकर घूम रहा आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी रायपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। आमानाका थाना पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जो खुद को इंटेलिजेंस ब्यूरो (I.B) का अधिकारी बताकर लोगों को रौब दिखाता था। आरोपी ने फर्जी आई.बी आईडी कार्ड बनवाकर अपने पास रखा था और जरूरत पड़ने पर उसका इस्तेमाल कर लोगों को गुमराह करता था। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी का नाम विशाल कुमार पिता राजीव कुमार उम्र 29 वर्ष बताया है, जो मूल रूप से भोपाल (मध्यप्रदेश) का रहने वाला है और फिलहाल रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र स्थित टैगोर नगर में अपने रिश्तेदारों के यहां रह रहा था।

रायपुर पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के दिशा-निर्देश पर राजधानी में प्रतिदिन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में 31 अगस्त की रात थाना आमानाका की टीम चंदनडीह चौक, नंदनवन जीई रोड के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान एक एक्टीवा क्रमांक MP04YJ1386 तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाते हुए दिखाई दिया। पुलिस टीम ने स्कूटी चालक को रुकवाया और उसका नाम-पता पूछा। उसने अपना नाम विशाल कुमार बताया।

जब पुलिस टीम ने वाहन चालन नियमों के उल्लंघन पर उसका चालान बनाने की प्रक्रिया शुरू की तो आरोपी ने चालान से बचने के लिए अपने पास रखा एक आईडी कार्ड दिखाया। इस आईडी कार्ड में खुद को “इंटेलिजेंस ब्यूरो (I.B) का सहायक केंद्रीय खुफिया अधिकारी” बताते हुए भारत सरकार गृह मंत्रालय का मोनोग्राम भी लगाया गया था। फर्जी आईडी कार्ड की हुई तस्दीक

पुलिसकर्मियों को आरोपी द्वारा दिखाए गए आईडी कार्ड पर शक हुआ। जब इसकी बारीकी से जांच की गई तो यह पूरी तरह फर्जी निकला। इसके बाद आरोपी से कड़ी पूछताछ की गई। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी लंबे समय से फर्जी आईडी कार्ड का उपयोग कर रहा था। वह इस कार्ड को दिखाकर आम नागरिकों को रौब जमाता और खुद को खुफिया एजेंसी का अधिकारी बताकर लोगों को गुमराह करता था।

More Topics

छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल गिरफ्तार,26 दिनों से फरार थे

रायपुर. छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल...

कांग्रेस के नवनियुक्त जिलाध्यक्षों की बैठक,कई वरिष्ठ नेता होंगे शामिल

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नवनियुक्त 41 जिलाध्यक्षों की महत्वपूर्ण...

बस्तर में शांति और विकास की नई इबारत

नक्सल प्रभावित इलाकों में वानिकी कार्य बना रोजगार का...

संसद का शीतकालीन सत्र, दिन 4: दिल्ली प्रदूषण के खिलाफ विपक्ष आज करेगा प्रदर्शन

नई दिल्ली, 4 दिसंबर 2025।राष्ट्रीय राजधानी में लगातार बिगड़...

इसे भी पढ़े