प्रदेशभर में मतदान जारी, कांकेर में सबसे अधिक 16.29% मतदान
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में ग्रामीण मतदाताओं का उत्साह सुबह से ही देखने को मिल रहा है। मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से ही लंबी कतारें नजर आईं। सुबह 9 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश में औसत 7.48% मतदान दर्ज किया गया है। इसमें पुरुष मतदाताओं की भागीदारी 7.82% और महिलाओं की 7.14% रही।
कांकेर में सबसे अधिक मतदान, बिलासपुर में भी तेजी
प्रदेश के अलग-अलग जिलों में मतदान का प्रतिशत भिन्न रहा। बिलासपुर जिले में सुबह 9 बजे तक 12.77% मतदान दर्ज किया गया, जबकि कांकेर जिले में यह आंकड़ा 16.29% तक पहुंच गया। खासकर भानुप्रतापपुर जनपद में 16.70% और दुर्गुकोंडल जनपद में 15.71% मतदान हुआ।
जीत के लिए प्रत्याशियों के टोटके!
चुनाव जीतने के लिए प्रत्याशी हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। धरसींवा जनपद पंचायत क्षेत्र की ग्राम पंचायत सांकरा में मतदान केंद्र के बाहर पीला चावल और नींबू मिलने से ग्रामीणों में हैरानी देखी गई। इसे चुनावी टोटका माना जा रहा है, जिससे प्रत्याशी अपनी जीत सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं।
मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण रूप से जारी है, लेकिन प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है। निर्वाचन आयोग की कड़ी नजर बनी हुई है ताकि निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित किए जा सकें।