Total Users- 700,485

spot_img

Total Users- 700,485

Monday, April 21, 2025
spot_img

रायपुर में गणेश विसर्जन की भव्य झांकी, शहरभर में छाया उत्साह

गुरुवार की रात गणेशोत्सव विसर्जन झांकियां निकलीं। झांकियों को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आए। इस बार ९० विसर्जन झांकिया निकाली गईं। प्रशासन की कठोरता के बीच, शहर की झांकियों में डीजे की चिल्लाहट नहीं सुनाई दी। लेकिन फिर भी लोगों ने पूरे उत्साह से झांकियां निकाली, जिसमें परंपरा और संस्कृति का अनुशासन दिखाया गया।

वहीं, पुराने समय की तरह अधिकांश झांकियों में गाड़ा बाजा और वाद्य यंत्र दफड़ा का इस्तेमाल हुआ। इन वाद्य यंत्रों की धुनों के बीच शहर में झांकियों का उत्सव मनाया गया, जिसमें समिति के सदस्यों के साथ-साथ पूरे शहर के लोग झूमते नजर आए। झांकी में भी कुछ समितियों ने सीमित संख्या में बॉक्सों का साउंड सिस्टम प्रयोग किया। डीजे भी कई झांकियों में दिखाई दी।

डीजे वाली झांकी भी लोगों ने देखा। प्रशासन के आदेश के बाद भी डीजे के साथ कई झांकियां निकलीं। धुमाल पार्टी और आकर्षक लाइटों के साथ वहाँ कई झांकियां निकलीं। सुबह तक झांकियों का शोर था दर्शक भी बहुत उत्साहित थे जब झांकियों का कारवां शारदा चौके से महादेव घाट की ओर चला।

शहर में झांकी शुरू होते ही देवेन्द्रनगर थाना क्षेत्र के फोकटपारा में एक 20 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. घटना करीब 11 बजे हुई। जबकि झांकी में दर्शकों की भीड़ उमड़ने के लिए एक हफ्ते पहले से तैयारियां चल रही थीं, जिसमें 20 अधिकारियों के नेतृत्व में एक हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी, लेकिन झांकी से पहले ही देवेन्द्रनगर क्षेत्र में हत्या की घटना से पुलिस में हड़कंप मच गया।

spot_img

More Topics

Mardaani 3 First Look Out: दमदार वापसी के लिए तैयार रानी मुखर्जी

रानी मुखर्जी एक बार फिर दमदार पुलिस ऑफिसर शिवानी...

हेल्पिंग हैंड्स क्लब का सराहनीय आयोजन – भीषण गर्मी में 104 लोगों ने किया रक्तदान

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित एम्स हॉस्पिटल में रविवार...

अनुपमा में अनुज कपाड़िया की होगी वापसी?

रुपाली गांगुली स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा में जब अनुज...

रियलिटी शो लाफ्टर शेफ्स में राहुल की जगह जैस्मिन भसीन की एंट्री

कलर्स का रियलिटी शो लाफ्टर शेफ्स फैंस को बहुत...

Follow us on Whatsapp

Stay informed with the latest news! Follow our WhatsApp channel to get instant updates directly on your phone.

इसे भी पढ़े