पूरब टाइम्स , दुर्ग . के डी पब्लिक विद्यालय मीनाक्षी नगर बोरसी दुर्ग में शनिवार को अभिभावक- शिक्षक बैठक (पीटीएम )का आयोजन किया गया। इस मीटिंग का उद्देश्य छात्रों की प्रगति की समीक्षा करना, शिक्षको और अभिभावकों के बीच संवाद को बढ़ावा देना तथा स्कूल की गतिविधियों के बारे में जानकारी साझा करना इत्यादि था। इस बैठक में बाल वाटिका वन से लेकर कक्षा बारहवीं तक के बच्चों के अभिभावकों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया और अपने बच्चों की शैक्षणिक प्रगति के विषय में विषयाध्यापकों और कक्षा अध्यापकों के साथ मिलकर विस्तृत चर्चाएं की तथा अध्यापकों ने भी अभिभावकों को उनके बच्चों के मासिक आकलन के आधार पर परिणाम बताएं और किस विषय में किस बिंदु पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है इसके बारे में भी बताया। इसके अतिरिक्त अभिभावकों ने शिक्षकों से अपने बच्चों के सीखने सिखाने उनके प्रदर्शन को और बेहतर बनाने तथा आगामी परीक्षाओं को लेकर चर्चाएं की । विद्यालय द्वारा पेरेंट्स टीचर मीटिंग में छात्रों को उनके मासिक मूल्यांकन क्रियात्मक गतिविधियों , विद्यालय में उपस्थिति तथा अनुशासन के आधार पर उन्हें विद्यालय के डायरेक्टर श्री आशीष अग्रवाल एवं प्राचार्य श्री बिनोद कुमार द्वारा पुरुस्कृत किया गया ,इस क्रम में बालवाटिका 1से यूसी साहू, बाल वाटिका 2 से अंकित यादव ,बाल वाटिका 3 से श्रेयस गुप्ता, कक्षा कक्षा पहली से कंठ दीवान, कक्षा दूसरी से सानवी प्रसाद, कक्षा तीसरी से वेदिका साहू कक्षा चौथी से आयुषी वर्मा कक्षा पांचवी से हरगुन भाटिया कक्षा छठी से अन्नी देवांगन कक्षा सातवीं से लावन्या साहू, कक्षा आठवीं से थलज चंद्राकर कक्षा नौवीं से झलक साहू कक्षा दसवीं से अंकिता कुमावत कक्षा ग्यारहवीं से रुद्राक्ष साहू ,कक्षा बारहवीं से सुजाता साहू को जुलाई महीने के सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी घोषित किया गया।
विद्यालय सदा से ही उच्च गुणवत्ता वाले शैक्षिक प्रयासों के माध्यम से उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए अपने छात्रों को ज्ञान मूल्य प्रदान करने और उनकी प्रतिभा उत्साह और रचनात्मकता को प्रेरित करने के लिए सदा से अग्रसर रहता है|विद्यालय में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ साथ बहुत सी अन्य गतिविधियां भी संचालित की जाती है, जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके। अभिभावक शिक्षक बैठक एक नए उद्देश्य और आशावाद की नई भावनाओं के साथ संपन्न हुआ, जिसमें सभी बच्चों को सर्वोत्तम शिक्षा प्रदान करने के लक्ष्य को सुदृढ़ किया गया।