रायपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले से पूरा देश स्तब्ध है। इस कायराना हमले में अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं कई अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस हमले की चपेट में रायपुर के प्रतिष्ठित स्टील कारोबारी दिनेश मिरानिया भी आ गए, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई।
एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने गए थे पहलगाम
दिनेश मिरानिया रायपुर के समता कॉलोनी के निवासी थे। वे अपने परिवार के साथ शादी की सालगिरह मनाने पहलगाम गए थे। परिवार में पत्नी नेहा, बेटा शौर्य और बेटी लक्षिता साथ में थे। खूबसूरत वादियों में छुट्टियां बिताने गए मिरानिया परिवार पर आतंक का साया इस कदर छाया कि पल भर में सब कुछ तबाह हो गया।
परिवार के सामने मार दी गोली
बताया जा रहा है कि आतंकियों ने दिनेश को उनकी पत्नी और बच्चों के सामने गोली मार दी। इस हमले में दिनेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी नेहा के चेहरे पर बारूद के छींटे लगे हैं और उन्हें गहरा घाव हुआ है। दोनों बच्चे भी घायल हैं और गहरे सदमे में हैं।
टंकराम वर्मा ने परिजनों से की मुलाकात
छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री टंकराम वर्मा मृतक के घर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया। उन्होंने इस घटना को दुर्भाग्यजनक बताते हुए कहा, “यह कायराना हमला देश को झकझोर देने वाला है। मोदी सरकार इसका मुंहतोड़ जवाब देगी।” मंत्री ने रायपुर प्रशासन को परिवार की हर संभव मदद करने का निर्देश भी दिया है।
आज देर शाम रायपुर लाया जाएगा शव
श्रीनगर से दिनेश मिरानिया का शव आज देर शाम रायपुर लाया जाएगा। रायपुर कलेक्टर ने बताया कि प्रशासन लगातार मिरानिया परिवार के संपर्क में है और आवश्यक तैयारी की जा रही है। शव के पहुंचते ही रायपुर में ही अंतिम संस्कार किया जाएगा।
चार भाइयों में सबसे छोटे थे दिनेश
दिनेश मिरानिया चार भाइयों में सबसे छोटे थे। उनका रायपुर में स्टील का बड़ा कारोबार है। मूल रूप से ओडिशा निवासी यह परिवार कई वर्षों से रायपुर में बसा हुआ है। बेटा शौर्य बेंगलुरु में 12वीं कक्षा का छात्र है, जबकि बेटी लक्षिता रायपुर में 9वीं कक्षा में पढ़ती है। पत्नी नेहा गृहिणी हैं।
राज्य सरकार ने की सहायता राशि की घोषणा
जम्मू-कश्मीर सरकार ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 2 लाख रुपये, और सामान्य घायलों को 1 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है।
रायपुर में शोक की लहर
रायपुर शहर में इस घटना के बाद शोक की लहर दौड़ गई है। मिरानिया परिवार के घर पर लोगों का जमावड़ा है, और हर कोई इस निर्मम घटना की निंदा कर रहा है।


