रायपुर, छत्तीसगढ़ – रायपुर ग्रामीण विधायक श्री मोतीलाल साहू जी ने नगर निगम जोन 09 के वार्ड क्रमांक 07, 08, 09 और 32 में 1 करोड़ 47 लाख 56 हजार रूपये की लागत से ऐतिहासिक विकास कार्यों का भव्य भूमिपूजन किया।
विधायक साहू ने इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश साहू, पार्षद श्रीमती सुशीला धीवर, द्रोपती हिम्मत पटेल, और जोन 09 के अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ मिलकर कार्य का शुभारंभ किया। इस आयोजन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय महिलाएं उपस्थित रहीं, जिन्होंने इस विकास यात्रा का समर्थन किया।
नागरिकों के जीवनस्तर को सुधारने के उद्देश्य से, कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड-07 में 71 लाख 09 हजार, डॉ भीमराव अंबेडकर वार्ड-09 में 31 लाख 35 हजार और महर्षि वाल्मीकि वार्ड-32 में 44 लाख 93 हजार रूपये की लागत से इन नए विकास कार्यों का शुभारंभ किया गया।
विधायक साहू ने नागरिकों को विश्वास दिलाया कि ये कार्य समय पर और उच्च गुणवत्ता के साथ संपन्न होंगे, जिससे रायपुर का विकास और भी तेजी से आगे बढ़ सकेगा।
यह भव्य विकास कार्य क्षेत्र के लोगों के लिए खुशहाली और समृद्धि की नई आशा लेकर आएगा!