Total Users- 1,136,047

spot_img

Total Users- 1,136,047

Saturday, December 6, 2025
spot_img

मौसम विभाग ने आज इन इलाकों के लिए जारी किया बारिश अलर्ट…

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में अब मानसून की सक्रियता काफी बढ़ गई है और लगातार बारिश हो रही है। मंगलवार को भी रायपुर सहित प्रदेश भर में लगातार बारिश होती रही। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को सरगुजा संभाग में भारी बारिश के आसार बने हुए है। प्रदेश भर में हो रही लगातार बारिश में मंगलवार को 15 शहरों में भारी बारिश तथा तीन शहरों में अति भारी बारिश हुई है। इनमें बालोद जिले में सर्वाधिक 16 सेमी बारिश हुई है। इसके साथ ही कुकरेल 13 सेमी, डोंडीलोहारा 12 सेमी, गुरुर-लोरमी 10 सेमी, धमतरी 9 सेमी, तखतपुर-डोंडी 8 सेमी बारिश हुई। इन क्षेत्रों के अलावा भी प्रदेश भर में हल्की से मध्यम वर्षा हुई।

रायपुर में सुबह से ही बारिश लगातार हुई, जिससे शाम तक 53.6 मिमी बारिश हुई। बारिश के दौरान शहर के मुख्य मार्गों और गली मुहल्लों में भी जलभराव है। निरंतर बारिश से मौसम ठंडा हो गया है। दिन में भी बारिश और ठंडी हवा से हल्की ठंड बढ़ी है, जिससे लोग उमस से बच गए हैं। जैसा कि मौसम विज्ञानी बताते हैं, आने वाले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा।

एचपी चंद्रा, एक मौसम विज्ञानी, ने बताया कि झारखंड और आसपास एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण है। यह 7.6 किमी ऊँचा है। इसके साथ ही मानसून द्रोणिका 0.9 किमी की ऊंचाई पर मध्य समुद्र तल पर बीकानेर, सीकर, ग्वालियर, खजुराहो, रांची, दीघा और फिर पूर्व दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक है। इससे राज्य के कुछ हिस्सों में अंधड़ चलने, बिजली गिरने और भारी बारिश हो सकती है। भारी बारिश मुख्य रूप से सरगुजा राज्य में होगी।

More Topics

क्या राधिका नगर, भिलाई के कसाईखाने की घपलेबाजी उजागर होगी ?

क्षेत्रीय अधिकारी छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल भिलाई को जवाबदेही...

अब केवल महिलाएं ज़्यादा नहीं बल्कि सभी बराबर अनसेफ हैं.

इस बीते साल में अनेक पत्नियों ने अपने पतियों...

छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल गिरफ्तार,26 दिनों से फरार थे

रायपुर. छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल...

कांग्रेस के नवनियुक्त जिलाध्यक्षों की बैठक,कई वरिष्ठ नेता होंगे शामिल

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नवनियुक्त 41 जिलाध्यक्षों की महत्वपूर्ण...

बस्तर में शांति और विकास की नई इबारत

नक्सल प्रभावित इलाकों में वानिकी कार्य बना रोजगार का...

इसे भी पढ़े