Total Users- 1,138,717

spot_img

Total Users- 1,138,717

Monday, December 15, 2025
spot_img

भक्त माता कर्मा वार्ड 8 में निर्माण कार्यों का निरीक्षण

पार्षद डोमन यादव विकास कार्यों का निरीक्षण करते हुए
अमलेश्वर । भक्त माता कर्मा वार्ड 8 में रोड़ एवं नाली का निर्माण कार्य जारी हैं वार्ड में शीतला चौक व बजरंग चौक में कार्य प्रगति पर है जिनका निरीक्षण किया गया साथ ही कार्यरत ठेकेदारों एवं पालिका अधिकारी को भी पार्षद के द्वारा निर्देश दिया गया हैं कि सामने बारिश का मौसम दस्तक देने वाली हैं जिससे आम जनता को आवागमन में परेशानी न हो ,कार्यो में किसी भी तरह की कमी या लापरवाही नही होनी चाहिये जो भी विकास कार्य चल रहा हैं वो मजबूती व सुनिश्चित समय से हो।

भक्त माता कर्मा वार्ड क्रमांक 8 में इन दिनों विकास कार्य तेजी से जारी हैं। वार्ड में सड़क, नाली, पेयजल सुविधा और अन्य बुनियादी ढांचे के निर्माण का कार्य प्राथमिकता पर किया जा रहा है। स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं नगर निगम अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से कार्यों का निरीक्षण किया जा रहा है ताकि गुणवत्ता से कोई समझौता न हो और कार्य समय-सीमा के भीतर पूरे किए जा सकें।

निरीक्षण के दौरान अधिकारीगण ने निर्माण सामग्री की गुणवत्ता, कार्य की प्रगति और तकनीकी मानकों का विशेष ध्यान दिया। स्थानीय लोगों से भी फीडबैक लिया गया, ताकि उनकी आवश्यकताओं के अनुसार निर्माण कार्यों में सुधार किया जा सके। अधिकारियों ने ठेकेदारों और मजदूरों को निर्देश दिए कि कार्य में पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित हो तथा किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

भक्त माता कर्मा वार्ड के रहवासियों ने भी विकास कार्यों को लेकर खुशी जाहिर की और उम्मीद जताई कि जल्द ही सभी सुविधाएं सुलभ होंगी, जिससे क्षेत्र के नागरिकों को काफी लाभ मिलेगा।

मुख्य बिंदु:

  • सड़क और नाली निर्माण कार्य प्रगति पर
  • गुणवत्ता और समयबद्धता पर विशेष ध्यान
  • अधिकारियों द्वारा सतत निरीक्षण और निगरानी
  • स्थानीय नागरिकों का सकारात्मक प्रतिक्रिया

More Topics

MGNREGA: मनरेगा को लेकर मोदी सरकार का बड़ा फैसला

केंद्र सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी...

लियोनल मेसी का ‘GOAT India Tour 2025’ मुंबई पहुँचा: आज CCI और वानखेड़े में होंगे बड़े आयोजन

महाराष्ट्र। दुनिया के महानतम फुटबॉलरों में शुमार अर्जेंटीना के...

इसे भी पढ़े