Total Users- 1,022,389

spot_img

Total Users- 1,022,389

Thursday, June 19, 2025
spot_img

कोई करे परेशान या कहीं से न मिले मदद तो रायपुर के कलेक्‍टर सुनेंगे बात, ऐसे करें शिकायत

रायपुर। कलेक्टर डा. गौरव सिंह ने छत्‍तीसगढ़ में मिसाल पेश की है। पहली बार ऐसा देखने को मिल रहा है कि कलेक्टर ने खुद का एक कॉल सेंटर बनाया है, जिसमें कॉल से लेकर वाट्सएप पर आने वाली शिकायतों को 24 घंटे में निराकृत किया जा रहा है। जिन समस्याओं और प्रकरणों के लिए लोग वर्षों से भटक रहे थे, अब कॉल सेंटर में शिकायत मिलने पर खुद संबंधित अधिकारी शिकायतकर्ता को फोन कर निराकरण करने की जानकारी दे रहे हैं।

इसके अलावा प्रकरण से संबंधित दस्तावेज मांग रहे हैं। इसके अलावा प्रदेश के सभी जिलों में सिर्फ एक दिन कलेक्टर जनदर्शन होता है, लेकिन रायपुर कलेक्टर ने प्रतिदिन एक-एक अपर कलेक्टर की ड्यूटी लगाकर हर दिन जनदर्शन का सिस्टम शुरू कर दिया है। कलेक्टर के इस नवाचार को खुद मुख्यमंत्री और संभागायुक्त भी प्रशंसा कर चुके हैं। यह प्रदेश में पहला ऐसा प्रयोग है।

26 दिन में 1100 शिकायतों का निराकरण

कलेक्टर डा. गौरव सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर के कमरा नंबर चार में जनसमस्या निवारण कॉल सेंटर बनाया है। कॉल सेंटर शुरू हुए महज 26 दिन ही हुए हैं। इनमें 1100 से ज्यादा शिकायतों का निराकरण किया जा चुका है। इससे लोगों को बड़ी राहत मिल रही है।

ऐसे सूझी योजना

कलेक्टर डा. गौरव सिंह ने बताया कि वो लगातार जिले का भ्रमण करते हैं। आम लोगों को छोटी-छोटी समस्याओं के लिए भटकने की शिकायत मिली। इसके पीछे वजह पता की गई तो जानकारी आई की आवेदक जिम्मेदार अधिकारी तक पहुंच ही नहीं पा रहे हैं। अब जिम्मेदार अधिकारी को खुद ही आवेदकों के काम के लिए संपर्क करने और कार्य पूरा करने का सिस्टम तैयार किया गया है।

ऐसे हो रहा शिकायतों का निवारण

– हेल्पलाइन नंबर 9977222564, 9977222574, 9977222584, 9977222594 पर समस्या दर्ज करा रहे हैं।

– कॉल सेंटर की टीम शिकायतकर्ता से बात करती है, और उसे कॉल सेंटर के पोर्टल पर दर्ज करती है।

– शिकायत दर्ज करने के बाद वाट्सएप पर संबंधित विभाग के अधिकारी को जानकारी भेजी जाती है।

spot_img

More Topics

झड़ते-टूटते बाल ! यह कौन सी विटामिन की कमी से होता है?

आजकल के बदलते लाइफस्टाइल और खानपान की वजह से...

जानें चावल का पानी त्वचा के लिए कितना लाभदायक है ?

चावल का पानी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद माना...

बम से उड़ाने की धमकी, हैदराबाद के बेगमपेट एयरपोर्ट में मची हड़कंप

हैदराबाद के बेगमपेट एयरपोर्ट पर बुधवार सुबह उस समय...

इसे भी पढ़े