राजनीति में असली “सुपर सीएम” का प्रश्न उठता है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इंटरनेट मीडिया एक्स पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की धर्मपत्नी कौशल्या साय के मीडिया को दिए गए एक स्वाभाविक हास्यपूर्ण बयान को राजनीतिक रंग देकर घिर गया है। भूपेश ने इंटरनेट मीडिया एक्स पर एक वीडियो साझा करके कहा कि “अभी तक यह पता नहीं चल रहा था कि सरकार कौन चला रहा था, अब स्पष्ट है।”
भौजी हमारी SUPER CM pic.twitter.com/hzvEBAc5Tz
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 7, 2024
दरअसल, इस वीडियो में कौशल्या साय मीडिया से अपने क्षेत्र के बारे में कहती दिख रही हैं कि मैंने बिना टिकट मांगे, बिना लड़े, दूसरों को लड़वाया है और मैं एक क्षेत्र की विधायक व सांसद भी हूं। मैं अब सुपर सीएम के नाम से जानी जाती हूं।
भाजपा के इंटरनेट मीडिया ने भूपेश बघेल की पोस्ट पर कड़ी आपत्ति व्यक्त करते हुए लिखा, “भूपेश जी, एक भोली-भाली आदिवासी महिला द्वारा मजाक में कही गई बातों को कपट पूर्वक पेश कर आप एक आदिवासी परिवार के निजी जीवन में घुस रहे हैं।
पूरे छत्तीसगढ़ को पता है कि असली सुपर सीएम था “आपकी सौम्या”। Soumya, ED द्वारा कथित अवैध वसूली और जमीन से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में अभी जेल में हैं। सौम्या भूपेश सरकार में मंत्री, विधायक और अफसरों से जुड़े हर छोटे-बड़े राजनीतिक और प्रशासनिक निर्णयों में शामिल है।
मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी ने अपने सेवाभाव और जिम्मेदारी से यह बाते कहीं हैं। यह उनका बड़प्पन है कि वह प्रदेश की जनता के प्रति अपनी जवाबदारी समझती हैं।