आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुर्ग से विशाखापट्टनम जाने वाली वंदे भारत ट्रेन को वर्चुअल हरी झंडी दिखाएंगे। आज ये ट्रेनें रायपुर से शुरू होंगी। ये ट्रेन मंगलवार से रेलवे के तय समय सारिणी के अनुसार चलेंगे। दुर्ग से विशाखापट्टनम जाने वाली ये ट्रेन छह दिन तक चलेगी। दुर्ग टू विशाखापट्टनम वंदे भारत ट्रेन हर गुरुवार नहीं चलेगी। शुक्रवार 20 तारीख से, दुर्ग से दूर्ग टू विशाखापट्टनम वंदे भारत ट्रेन अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चलने लगेगी।
प्रधानमंत्री मोदी आज शाम चार बजकर 15 मिनट पर ट्रेन को वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। वंदे भारत ट्रेन में 16 कोच होंगे। मुसाफिरों को सभी कोचों में सर्वश्रेष्ठ सुविधाएं दी जाएंगी। कोच में लैपटॉप और मोबाइल चार्जिंग के स्थान हैं। ट्रेन में गर्म और शीतल जल की सुविधा होगी। मुसाफिरों को वेज और नॉन वेज दोनों खाने मिलेंगे। यात्रियों को उनकी सुविधानुसार इसका फायदा मिलेगा।
रायपुर रेलमंडल के वरिष्ठ पीआरआई शिव प्रसाद ने बताया कि “दुर्ग से विशाखापट्टनम वंदे भारत एक्सप्रेस 16 सितंबर को दोपहर 16:15 बजे रायपुर रेलवे स्टेशन से प्रधानमंत्री के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना होगा, जिसकी सारी तैयारियां रेलवे ने की हैं।:”