fbpx

Total Users- 593,789

Total Users- 593,789

Saturday, December 21, 2024

दुर्ग पुलिस ने 50 लाख रुपए के सोने के साथ दो शातिर चोरों को दबोचा

पूरब टाइम्स भिलाई । वैशाली नगर निवासी सागर हिम्मत जरे अपने दुर्ग स्थित जे.बी. आर. रिफाईनरी दुकान में सोना गलाने का काम करता है। प्रार्थी ने थाना सुपेला में रिपोर्ट दर्ज कराई की 25 जुलाई को अपनी दुकान से सोना अपनी स्कूटी की डिक्की में रखकर रात 9 बजे खाना खाने से अंसारी बिरयानी सुपेला आया था। अंसारी बिरयानी की दुकान के बाहर स्कूटी खड़ी कर अंदर खाना खाने गया, 10 मिनट में खाना खाकर वापस आकर देखा की स्कूटी उस स्थान में नहीं है। रिपोर्ट पर थाना सुपेला में बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना को अत्यंत ही गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के द्वारा माल-मुलजिम की शीघ्र पतासाजी कर माल बरामदगी करने निर्देश दिए थे, जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सुखनंदन राठौर , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम) सुश्री ऋचा मिश्रा उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) हेमप्रकाश नायक नगर पुलिस अधीक्षक (भिलाई नगर) सत्यप्रकाश तिवारी के मार्गदर्शन में एवं ए.सी.सी.यू प्रभारी निरीक्षक तापेश्वर नेताम व थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक राजेश मिश्रा के नेतृत्व में ए.सी.सी.यू एवं थाना की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था।
टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर आने-जाने वाले रास्तों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फूटेज प्राप्त कर फूटेज का सुक्ष्मता से अवलोकन किया गया, जिसमें घटना स्थल पर 1 मोटर सायकल में सवार होकर आये 2 रेन कोट पहने व्यक्तियों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देना परिलक्षित हो रहा था। जिसके आधार पर आरोपियों की पतासाजी करने हेतु टीम द्वारा विशेष सूत्र लगाये गये थे। तभी विशेष सूत्रों से पता चला कि वायशेप ओव्हर ब्रीज के नीचे नर्सरी के पास 2 व्यक्ति आपस में सोने के बटवारे की बात कर रहे है। संदिग्ध 2 व्यक्तियों को पकड़ा गया। सघन पूछताछ करने पर अपना नाम नरेश सोनी व आनंद सोनी बताया।
आरोपियों के मेमोरेण्डम के आधार पर होण्डा शाईन वाहन तथा चोरी गये स्कूटी वाहन, सोने के 8 नग बिस्कीट एवं सोने के टूकड़े कुल वजनी 740 ग्राम के लगभग कुल कीमती 50 लाख रूपये जप्त किया गया। अग्रिम कार्यवाही थाना सुपेला से की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में थाना सुपेला से सउनि दिनेश सिंह प्र. आर. मुकेश साहू, आरक्षक राजेश हनौटे एवं एसीसीयू से उनि भूपेश सिंह, सउनि पूर्ण बहादुर, प्र.आर. चंद्रशेखर वंजीर, आरक्षक भावेश पटेल, शाहबाज खान, विक्रान्त कुमार, राकेश चौधरी, पन्नेलाल, दुष्यंत लहरे, अमित सिंह, उपेन्द्र यादव, अजय ढीमर, चित्रसेन साहू की उल्लेखनीय भूमिका रही।

More Topics

वो ख्वाबों के दिन (भाग – 22)

वो ख्वाबों के दिन   ( पिछले 21 अंकों में...

जानिए एनडीए का पेपर कैसा होता है और कैसे आप इसे पास कर सकते हैं

एनडीए (नेशनल डिफेंस एकेडमी) परीक्षा भारतीय सशस्त्र बलों में...

“समझिए खिलाफत आंदोलन के ऐतिहासिक कारण और प्रभाव”

खिलाफत आंदोलन (Khilafat Movement) भारतीय इतिहास का एक महत्वपूर्ण...

Follow us on Whatsapp

Stay informed with the latest news! Follow our WhatsApp channel to get instant updates directly on your phone.

इसे भी पढ़े