fbpx

Total Users- 605,877

Total Users- 605,877

Thursday, January 16, 2025

डबल ईंजन की सरकार में कोरबा शहर का विकास हो रहा सांय–सांय

मंगलवार को वाणिज्य उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन के मुख्य आतिथ्य में तीन वार्डों में विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन हुआ।
दर्री जोन के वार्ड क्रमांक 52 सिंचाई कॉलोनी दर्री में मंत्री देवांगन ने दर्री सिंचाई कॉलोनी स्थित गणेश पंडाल में दोपहर 4 बजे आयोजित कार्यक्रम में दर्री जोन के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 52 में फर्टिलाइजर बस्ती में राजू घर से रमेश घर तक फिरत घर से समारू घर मेन रोड इतवारी बाजार से सामुदायिक भवन तक, स्वास्थ्य केंद्र से एनटीपीसी प्लांट रोड तक सीसी रोड व नाली निर्माण कार्य लागत 22 लाख, वॉर्ड 52 एसएलआरएम सेंटर में सीसी सड़क का निर्माण कार्य लागत 13.7 लाख रुपए, वार्ड क्रमांक 52 प्राथमिक शाला नागोईखर में नवीन भवन का निर्माण कार्य लागत 13. 92 लाख, कुल 49.62 लाख रुपए के कार्यों का भूमिपूजन मंत्री देवांगन के कर कमलों से संपन्न हुआ। इस अवसर पर मंत्री देवांगन ने कहा की पिछले 10 साल से उपेक्षा के शिकार रहे दर्री जोन के किसी भी वॉर्ड में अब विकास कार्य की कमी नहीं होने दी जाएगी। भाजपा की विष्णुदेव सरकार में अब कोरबा शहर के हर वॉर्ड का विकास सांय सांय होने लगा है। आज इस वार्ड में लगभग 50 लाख रुपए की लागत से कार्य शुरू होने जा रहे हैं, आने वाले दिनों में और भी कार्य प्रारंभ किए जा रहे हैं।

इसी तरह टीपी नगर जोन अन्तर्गत वार्ड क्रमांक 15 में ढोढीपारा स्थित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में शाम 5 बजे आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में सब स्टेशन से चेतन घर तक आरसीसी नाली एवम् सीसी रोड निर्माण कार्य लागत 9.01 लाख, वॉर्ड क्रमांक 15 अंतर्गत ढोढीपारा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के सामने सीसी कार्य लागत 5.38 लाख , वार्ड क्रमांक 16 खान मोहल्ला एवम चारपारा कोहड़िया में पचरी निर्माण कार्य 11.04 लाख कुल लागत 25.42 लाख के कार्यों का भूमिपूजन मंत्री देवांगन के करकमलों से हुआ। इस अवसर पर मंत्री देवांगन ने कहा की पिछले 5 वर्षों में कोरबा शहर का विकास रुक सा गया था, एक काम के स्वीकृति और फिर काम शुरु होने मे दो से तीन साल लग जाते थे, लेकिन आज विष्णुदेव सरकार मे विकास कार्यों की स्वीकृति और कार्य तत्काल प्रारंभ हो रहे हैं। उन्होंने कहा की विधानसभा चुनाव के दौरान वार्डों के विकास की जितनी भी घोषणा की गई थी उसे पहले ही साल स्वीकृति दी जा चुकी है। हर वार्ड का चहुमुखी विकास करने का प्रयास किया जा रहा है।
इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल तिवारी, पार्षद नरेंद्र देवांगन, दर्री मंडल अध्यक्ष ईश्वर साहू, एमआईसी सदस्य सुनील पटेल, पार्षद प्रेमचंद पांडेय, विजय साहू, पुष्पा देवी कंवर, बुधवार साय यादव, ममता साहू, तुलसी ठाकुर, नारायण ठाकुर, मनोज अग्रवाल, मनोज यादववॉर्ड क्रमांक 15 के पार्षद धनसाय साहू, कोसाबाड़ी मंडल अध्यक्ष अजय विश्वकर्मा,लक्ष्मण श्रीवास, गिरधारी रजक, योगेश मिश्रा, दिनेश वैष्णव, राजेश सोनी, हार बाई यादव, कृष्णा राठौर, सरिता कौशिक, पुनिराम साहू, संजय मानिकपुरी समेत अधिक संख्या में वॉर्ड वासी उपस्थित रहे।

More Topics

छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराध: दिनदहाड़े फायरिंग और लूट से दहला जांजगीर-चांपा

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में अपराध के बढ़ते हौसलों...

itel Zeno 10 रिव्यू: बजट में प्रीमियम फीचर्स के साथ बेहतरीन विकल्प

itel Zeno 10 बजट स्मार्टफोन बाजार में एक दिलचस्प...

डाकू महाराज: नंदमुरी बालकृष्ण की धमाकेदार फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर तहलका

नंदमुरी बालकृष्ण और बॉबी देओल की फिल्म डाकू महाराज...

Follow us on Whatsapp

Stay informed with the latest news! Follow our WhatsApp channel to get instant updates directly on your phone.

इसे भी पढ़े