बस्तर जिले के तेली मारेगा में शुक्रवार दोपहर एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। यहां 50 साल पुराना 150 मीटर ऊंचा आकाशवाणी टावर अचानक गिर गया। गनीमत रही कि हादसे के वक्त आसपास कोई कर्मचारी या ग्रामीण मौजूद नहीं थे, जिससे बड़ा नुकसान टल गया।
इस टावर के गिरने से इलाके में रेडियो प्रसारण पूरी तरह ठप हो गया है। बता दें कि 1970 में स्थापित यह टावर जर्जर हालत में था, लेकिन प्रशासन ने इसकी मरम्मत या हटाने की कोई पहल नहीं की। लापरवाही का नतीजा यह रहा कि यह टावर अचानक धराशाई हो गया। अब इलाके में दूरदर्शन और आकाशवाणी का प्रसारण बंद हो गया है, जिससे स्थानीय लोग परेशान हैं।