fbpx

Total Users- 599,970

Total Users- 599,970

Thursday, December 26, 2024

अरुण साव कांकेर, विजय शर्मा बस्तर की संभालेंगे जिम्मेदारी, छत्‍तीसगढ़ के मंत्रियों को मिला अतिरिक्त जिलों का प्रभार

छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार ने कुछ मंत्रियों को कुछ अतिरिक्त जिलों का कार्यभार सौंपा है। तत्कालीन विधायक बृजमोहन अग्रवाल, जो आज सांसद हैं, के इस्तीफे के बाद मंत्रियों के पदों में बदलाव हुआ है। अब उप मुख्यमंत्री अरुण साव कांकेर का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे, जबकि बस्तर का अतिरिक्त प्रभार विजय शर्मा संभालेंगे। मंत्री लखनलाल देवांगन को कोंडागांव और टंकराम वर्मा को नारायणपुर का प्रभारी बनाया गया है।

रायपुर से सांसद बने बृजमोहन अग्रवाल ने राज्य सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया, जिससे इन जिलों का प्रभार रिक्त हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अन्य मंत्रियों के प्रभार पहले से ही उनके पास रहेंगे। जिला योजना समिति जिले के प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता करती है। नियमित बैठकों में जिलों के प्रभारी मंत्री भाग लेते हैं। फरवरी 2024 में, कैबिनेट मंत्रियों को जिलों की जिम्मेदारी दी गई थी। मंत्री भी विभागीय अधिकारियों को एकत्र कर योजनाओं की समीक्षा करते हैं।

पहले से मंत्रियों के पास प्रभार

अरुण साव (बिलासपुर, कोरबा बेमेतरा), विजय शर्मा (दुर्ग,बालोद, राजनांदगांव, मानपुर-मोहला-अंबागढ़ चौकी, राम विचार नेताम (रायगढ़, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर), दयालदास बघेल (महासमुंद, गरियाबंद, सुरजपुर), केदार कश्यप (रायपुर, सुकमा, बीजापुर,दंतेवाड़ा), लखनलाल देवांगन (मुंगेली, कबीरधाम, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई), श्यामबिहारी जायसवाल (बलौदाबाजार, भाटापारा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही),ओपी चौधरी (सरगुजा, जांजगीर-चांपा, जशपुर), लक्ष्मी रजवाड़े (बलरामपुर-रामानुजगंज, सक्ती) टंकराम वर्मा (धमतरी, सारंगढ़-बिलाईगढ़)।

More Topics

“समझें सामंतवाद का उत्थान और इसके ऐतिहासिक प्रभाव”

सामंतवाद का उदय भारत में 6वीं से 8वीं शताब्दी...

“जानें हिजरी संवत के ऐतिहासिक महत्व और इसके शुरू होने की तारीख”

हिजरी संवत (हिजरी कैलेंडर) इस्लामिक कैलेंडर है, जो पैगंबर...

Follow us on Whatsapp

Stay informed with the latest news! Follow our WhatsApp channel to get instant updates directly on your phone.

इसे भी पढ़े