नगर निगम चुनाव परिणाम की अधिसूचना आज, 15 दिनों के भीतर होगा शपथ ग्रहण
रायपुर। नगर निगम चुनाव संपन्न होने के बाद अब शपथ ग्रहण को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। सोमवार को रायपुर नगर निगम चुनाव परिणामों की अधिसूचना जारी की जाएगी, जिसके बाद 15 दिनों के भीतर नवनिर्वाचित पार्षदों और महापौर का शपथ ग्रहण संपन्न होगा। साथ ही, इसी अवधि में सभापति का भी चयन करना अनिवार्य होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने बताया कि अधिसूचना जारी होने के बाद निर्वाचित सदस्यों को शपथ ग्रहण के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
कमजोर विपक्ष, प्रस्तावों पर असर नहीं
चुनाव परिणामों के अनुसार, विपक्ष की स्थिति कमजोर बनी हुई है। नगर निगम में कुल 10 विपक्षी पार्षद हैं, जिनमें से तीन निर्दलीय और सात कांग्रेस के हैं। नियमानुसार, सदन में विपक्ष के लिए न्यूनतम 10 प्रतिशत पार्षद होने जरूरी हैं। हालांकि, कांग्रेस विपक्ष के रूप में अपनी मौजूदगी तो दर्ज कर लेगी, लेकिन सामान्य सभा में प्रस्तावों पर ज्यादा प्रभाव नहीं डाल पाएगी। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि अधिकतर प्रस्ताव ध्वनिमत से पारित हो जाएंगे।
एमआईसी सदस्यों को लेकर मंथन जारी
पार्टी के भीतर महापौर परिषद (एमआईसी) के सदस्यों के चयन को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है। हालांकि, अब तक पार्षद दल की औपचारिक बैठक नहीं हुई है, लेकिन इस मुद्दे पर पार्टी के भीतर मंथन जारी है।
महापौर फिलहाल नहीं कर पाएंगी आधिकारिक कार्य
अधिसूचना जारी होने और शपथ ग्रहण समारोह से पहले तक नव निर्वाचित महापौर मीनल चौबे निगम कार्यालय में केवल औपचारिक मुलाकातें कर सकती हैं, लेकिन किसी भी तरह का आधिकारिक कार्य नहीं कर पाएंगी।
सभापति के लिए नामों की चर्चा तेज
सभापति पद के लिए संभावित उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा तेज हो गई है। चार बार के पार्षद और पूर्व नेता प्रतिपक्ष सूर्यकांत राठौर का नाम सबसे आगे चल रहा है। उनकी सौम्य छवि और शालीन व्यक्तित्व के कारण उन्हें प्रमुख दावेदार माना जा रहा है। इसके अलावा, पूर्ववर्ती परिषद में उप नेता प्रतिपक्ष रहे पार्षद मनोज वर्मा का नाम भी चर्चा में है।
नगर निगम की नई कार्यकारिणी के गठन के साथ शहर के विकास कार्यों को गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।